Realme ने आज भारत में P3 सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं जिसे कंपनी ने Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G के नाम से पेश किया है। हालांकि कंपनी ने नए फोन्स के साथ म्यूजिक लवर्स को भी बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने Realme Buds Air7 और Realme Buds T200 Lite को भी फोन्स के साथ लॉन्च किया है। खास बात यह है कि Realme Buds Air7 Earbuds में तो आपको 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने वाला है। चलिए पहले इन ईयरबड्स के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…
Realme Buds Air7 के खास फीचर्स
Realme Buds Air7 अपने 6-माइक का इस्तेमाल करके 52dB तक नॉइज कैंसलेशन एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) ऑफर करेगा। यानी इन बड्स के साथ आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा शानदार होने वाला है। इसमें 12.4mm ड्राइवर हैं और यह 360° Spatial Audio का सपोर्ट भी मिल रहा है। Buds Air7 में 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने वाली है। यह बड्स हाई-रेज, LHDC 5.0 को सपोर्ट करता है। यह डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटेड है। Realme Buds Air7, Realme और Flipkart पर आइवरी गोल्ड, मॉस ग्रीन और लैवेंडर पर्पल कलर में बिकेगा।
Hear the best, mute the rest. 🎧🙉
Experience the segment’s strongest 52dB ANC with #realmeBudsAir7 and focus on what matters most.#HearWhatMatters
—विज्ञापन—Starting from ₹2799*
First sale on 24th March, 12 Noon. Stay tuned!https://t.co/okGnqGhD94https://t.co/vueeKNYk38 pic.twitter.com/G85S1O6wwW
— realme (@realmeIndia) March 19, 2025
Realme Buds T200 Lite के खास फीचर्स
Realme Buds T200 Lite में 12.4mm ड्राइवर मिलने वाला है, जो ब्लूटूथ 5.4 के साथ पेयर होता है और इसमें AI ENC नॉइज कैंसलेशन देखने को मिलता है। इसे IPX4 वाटरप्रूफ रेटिंग मिली है और यह कुल 48 घंटे तक के प्लेबैक का दावा करता है। यही नहीं इन बड्स को आप स्टॉर्म ग्रे, वोल्ट ब्लैक और ऑरोरा पर्पल कलर में खरीद सकेंगे।
Realme Buds Air7 और Realme Buds T200 Lite की कीमत
कीमत की बात करें तो Realme Buds Air7 की कीमत 3,299 रुपये है और इसकी सेल 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। जबकि Realme Buds T200 Lite की कीमत 1,399 रुपये है और इसकी पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : Realme के दो धाकड़ फोन लॉन्च, AI और बड़ी बैटरी के साथ मिलते हैं कई तगड़े फीचर्स; कीमत सिर्फ…
Current Version
Mar 19, 2025 13:43
Edited By
Sameer Saini