ओप्पो कल यानी 20 मार्च को भारत में अपने अगले मिड-बजट डिवाइस ओप्पो F29 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि आगामी सीरीज में दो फोन Oppo F29 और F29 Pro शामिल होंगे। ओप्पो F29 और F29 प्रो में IP69, IP68 और IP66, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग देखने को मिलेगी जो इन डिवाइस को वाटरप्रूफ बना देंगे। इसके अलावा डिवाइस 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी भी ऑफर करेंगे।
यही नहीं कंपनी ने फोन में बिल्कुल नए हंटर एंटीना आर्किटेक्चर के इंटीग्रेशन की भी जानकारी दी है, जिसे सिग्नल की पावर को 300 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे आपको फोन में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। आइए ओप्पो F29 सीरीज के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें…
Oppo F29 Series में क्या क्या मिलेगा खास?
ओप्पो F29 5G सीरीज कई पावरफुल फीचर्स लाने के लिए तैयार है, जिसमें दमदार चिपसेट मिलेगा। OPPO F29 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से लैस होगा, जो AnTuTu V10 स्कोर 6,50,000 ऑफर करेगा। जबकि F29 Pro 5G में मीडियाटेक 7300 एनर्जी चिपसेट होगा, जिसके AnTuTu V10 पर 7,40,000 से ज्यादा स्कोर ऑफर करेगा। दोनों मॉडल 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होंगे, जबकि प्रो वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी ऑफर करेगा।
6,500mAh की बड़ी बैटरी
F29 5G में 6,500mAh की बैटरी होगी, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जबकि F29 Pro 5G में 6,000mAh की बैटरी होगी, लेकिन इसमें फास्ट 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी
दोनों मॉडल में अल्ट्रा-टफ 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी मिलेगी और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग होगी। इसके अलावा डिवाइस में अंडरवाटर फोटोग्राफ़ी मोड का सपोर्ट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!
कनेक्टिविटी
F29 5G सीरीज में बिल्कुल नया हंटर एंटीना आर्किटेक्चर पेश किया जाएगा, जिसे सिग्नल की ताकत को 300 परसेंट तक बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। F29 5G और F29 Pro 5G अपने सेगमेंट में B40, B3 और B39 फ्रीक्वेंसी बैंड में 4X4 MIMO सपोर्ट बढ़ाने वाले पहले मॉडल भी होंगे। इसके अलावा AI LinkBoost टेक्नोलॉजी रियल टाइम में नेटवर्क परफॉरमेंस को एडजस्ट करेगी, सिग्नल ड्रॉप का पता लगाएगी और बेहतर गेमप्ले ऑफर करेगा।
मिलेंगे कई कलर ऑप्शन
ओप्पो F29 5G सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च होगा, जबकि F29 प्रो 5G ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
Current Version
Mar 19, 2025 12:07
Edited By
Sameer Saini