गूगल आज यानी 19 मार्च को अपना लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें Pixel 9a के संभावित डिजाइन, चिपसेट, कैमरा और स्टोरेज के बारे में जानकारी सामने आई है। लीक्स में Pixel 9a की संभावित कीमत का भी खुलासा हुआ है। लॉन्च का टाइम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन हमेशा की तरह, Google कल देर शाम तक इसकी घोषणा कर सकता है। उससे पहले आइए Pixel 9a के बारे में अब तक जो कुछ भी पता है, उस पर एक नजर डालते हैं…
Google Pixel 9a की कितनी हो सकती है कीमत
गूगल Pixel 9a की कीमत अमेरिका में 128GB वैरिएंट के लिए $499 यानी लगभग 43,100 रुपये और 256GB मॉडल के लिए $599 यानी लगभग 51,800 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि बेस मॉडल की कीमत Pixel 8a जितनी ही है, लेकिन ज्यादा स्टोरेज वाले ऑप्शन की कीमत में $40 लगभग 3,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Google Pixel 9a में मिल सकते हैं ये फीचर्स
पिछले लीक के बेस पर Google Pixel 9a काफी जबरदस्त लगता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिजाइन की बात करें तो यह Pixel 9 और 9 Pro जैसा ही दिखने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इसमें गोल किनारे, बड़ा फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फ्रेम के साथ एंटीना लाइन्स होंगी।
Pixel 9a में गूगल के अपने Tensor G4 चिपसेट होने की संभावना है, जो जाहिर तौर पर 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। Google एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टाइटन M2 चिप भी शामिल कर सकता है।
Someone on Reddit bought the Google Pixel 9a already.
What do we think of this design?#Pixel9a #GooglePixel9a pic.twitter.com/Jw9Hjeiu7w
— d.j. ZAK 🇨🇦 ZAKtalks TECH (@ZAKtalksTECH) March 18, 2025
ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!
Pixel 9a के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। बैटरी का परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकता है, जिसमें 5,100mAh की बैटरी 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Pixel 9a में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दिए जाने की भी उम्मीद है। कलर ऑप्शन में 128GB मॉडल के लिए आइरिस, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन शामिल हो सकते हैं, जबकि 256GB वैरिएंट आइरिस और ओब्सीडियन तक लिमिटेड हो सकता है।
Current Version
Mar 19, 2025 08:18
Edited By
Sameer Saini