EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ये हैं सबसे ज्यादा स्पेस वाले स्कूटर, सीट के नीचे रख सकते हैं दो हेलमेट और बहुत सारा सामान


भारत में स्कूटर अब खूब पसंद किये जा रहे हैं नए मॉडल बाजार में रहे हैं बाइक की तुलना में एक स्कूटर में काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है स्कूटर के फ्रंट और सीट के नीचे काफी जगह मिल जाती है स्कूटर को चलाना आसान भी है अगर आप भी एक ऐसा ही स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें अच्छा स्पेस मिले तो यहां हम आपको कुछ खास स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन स्कूटरों की सीट के नीचे आपको काफी अच्छा स्पेस मिल जाएगा।

—विज्ञापन—

Yamaha Fascino 125

यामाहा फसिनो अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 76 हजार रुपये से शुरू होती हैसामान रखने के लिए इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको 21 लीटर का स्पेस  मिल जाता है। इसमें 125cc का इंजन दिया जो  8.2 PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क का देता है, यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस स्कूटर की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है और खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाता है।

—विज्ञापन—

TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125 एक पावरफुल स्कूटर है एडवांस्ड स्कूटर है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज 32 लीटर का है जिसकी वजह से आप 2 फुल फेस हेलमेट आप यहां रख सकते हैं। इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी अच्छी है। इस स्कूटर की कीमत 79,540 रुपये से शुरू होती है।

Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 एक अच्छा स्कूटर है। इस स्कूटर की सीट के नीचे 21.8 लीटर का स्टोरेज दिया है। इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंपमल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इस स्कूटर के डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,949रुपये है।

यह भी पढ़ें: नए इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी होंडा शाइन 100, जानें कीमत