EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

John Abraham के गैराज में शामिल हुई Thar Roxx


बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई थार रॉक्स खरीदी है। जॉन के लिए थार रॉक्स को कस्टमाइज्ड किया गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में जगह-जगह JA बैजिंग देखने को मिलती है। थार रॉक्स एसयूवी को महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने खास तौर पर डिजाइन किया है। थार रॉक्स की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये तक है। लेकिन को जॉन को यह मॉडल कितने में मिला है ? इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। आइये जानते हैं इस दमदार SUV के फीचर्स के बारे में…

—विज्ञापन—

Thar Roxx को जॉन के लिए किया कस्टमाइज्ड

जॉन अब्राहम की नई Thar Roxx  में कई बदलाव किये गये हैं। यह एसयूवी ब्लैक कलर में है जो एक मॉडिफाइड वर्जन है। यह नॉर्मल मॉडल से थोड़ी अलग भी नजर आती है। इस पर ब्लैक बैज भी लगाए गए हैं। साइड में कस्टम मेड ब्लैक बैज हैं। फ्रंट फेंडर पर Mahindra Thar लिखा ब्लैक बैज है। 4×4 का ब्लैक बैज है, जिसमें लाल रंग का इंसर्ट है। वहीं डोर हैंडल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी ब्लैक कलर के हैं। इसके C-पिलर पर ‘JA’ सिग्नेचर है।

इंटीरियर और स्पेस

जॉन की थार रॉक्स के इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलता है। AC वेंट के नीचे एक प्लेट है जिस पर Made For John Abraham लिखा है। फ्रंट और रियर हेडरेस्ट पर भी पीले रंग में ‘JA’ सिग्नेचर की स्टिचिंग दिखती है। आपको बता दें कि जॉन अब्राहम की थार रॉक्स टॉप मॉडल AX7 L है।  इस वेरिएंट में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर वाला Harman Kardon साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

महिंद्रा थार रॉक्स 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो कि 175 बीएस पावर और 370 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ABS+EBD और 360-डिग्री कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Jimny भी फेल 

थार का मुकाबला मारुति सुजुकी Jimny से है, जिसकी कीमत 12.75 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन यह महिंद्रा थार रॉक्स के आगे फ्लॉप साबित हुई है। ज्यादा कीमत और छोटा इंजन इस गाड़ी के सबसे कमजोर पहलू हैं। कंपनी को Jimny पर अभी और काम करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका! अप्रैल से फिर महंगी होंगी कारें

Current Version

Mar 18, 2025 11:05

Edited By

Bani Kalra