साल 2025 को iPhone के नाम बदलने का साल भी कहा जा रहा है और इससे दो मॉडल ‘गायब’ हो सकते हैं। पिछले महीने ही Apple ने अपने नए iPhone 16e को लाइनअप में सबसे किफायती iPhone के तौर पर लॉन्च किया है। iPhone 16e नाम ने iPhone SE मॉडल की जगह ली है, जिसे अब तक किफायती iPhone के रूप में पेश किया जा रहा था, जो उन यूजर्स के लिए था जो कम बजट में iPhone खरीदना चाहते थे। हालांकि अभी Apple ने रीब्रांडिंग का काम पूरा नहीं किया है और आने वाली iPhone 17 सीरीज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
दो iPhone मॉडल की जगह आएंगे नए मॉडल
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल Apple अपने लाइनअप में iPhone Plus और iPhone Pro Max वेरिएंट को नए iPhone 17 Air और iPhone 17 Ultra से बदलने की उम्मीद है। जहां iPhone 17 Air को सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है, वहीं iPhone 17 Ultra को कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन बताया जा रहा है। कोरियाई ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Naver पर हाल ही में हुए एक लीक के अनुसार, लीकर yeux1122 ने बताया है कि iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro Max को सबसे प्रीमियम iPhone के रूप में बदल देगा।
ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!
मिलेंगे ये खास फीचर्स
यही नहीं लीक्स में इस बार एक छोटा डायनेमिक आइलैंड, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम और एक बड़ी बैटरी होने का दावा किया जा रहा है। ये फीचर्स एप्पल को अपने प्रीमियम ऑफरिंग को अन्य मॉडल्स से अलग दिखाएंगे, जिससे अल्ट्रा मॉडल मार्केट में मजबूत पकड़ बनाएगा।
प्लस वेरिएंट की जगह लेगा Air मॉडल
दूसरी ओर iPhone 17 Air को स्लिमर फॉर्म फैक्टर देने के लिए प्लस वेरिएंट की जगह लेने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple को iPhone Plus मॉडल की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है और इसलिए वह उन्हें पूरी तरह से हटाने की सोच रहा है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Air, iPhone 16 की तुलना में 30 परसेंट पतला हो सकता है जो इसे Apple द्वारा अब तक बनाए गए सबसे शानदार स्मार्टफोन में से एक बनाता है।
Current Version
Mar 18, 2025 10:53
Edited By
Sameer Saini