Best Camera Apps for Video Recording: क्या आप भी अपने सस्ते फोन से हाई-क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं? और आपके पास कोई महंगा iPhone या DSLR कैमरा नहीं है, तो टेंशन न लें। अब आप बजट स्मार्टफोन से भी प्रोफेशनल-लेवल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ एडवांस वीडियो कैमरा ऐप्स को अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा। इन ऐप्स की मदद से आप आपके फोन को एक पावरफुल कैमरा में बदल सकते हैं। चलिए इन ऐप्स के बारे में जानें…
MCpro24fps demo – Video Camera
यह ऐप सबसे बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग ऐप है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन से सिनेमैटिक वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में आपको मैन्युअल कंट्रोल जैसे शटर स्पीड, ISO, व्हाइट बैलेंस, फोकस और एक्सपोजर का पूरी तरह कंट्रोल मिलता है। यही नहीं इस ऐप से आप LOG और RAW रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस कलर ग्रेडिंग और प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए 10-Bit HDR और 4K में रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐप में हाई-डायनामिक रेंज और बेहतरीन वीडियो क्वालिटी स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी और फ्रेम रेट कंट्रोल जैसे 24fps से 60fps तक शूटिंग का ऑप्शन मिलता है।
Pixel Camera
अगर आपको iPhone जैसी नाइट मोड और HDR क्वालिटी चाहिए, तो यह ऐप परफेक्ट हो सकता है। इस ऐप में आपको HDR+ और नाइट साइट मोड जैसे लो-लाइट में भी जबरदस्त वीडियो और फोटो क्वालिटी मिलेगी। यही नहीं इसमें आपको AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग मिलेगी जो ऑटोमैटिक कलर बैलेंस और शार्पनेस एडजस्टमेंट करेगा। इसके अलावा ऐप में पोर्ट्रेट मोड जिससे DSLR जैसा बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट और वीडियो स्टेबलाइजेशन का ऑप्शन मिलेगा।
Pixtica
वहीं, अगर आप सिर्फ रिकॉर्डिंग ही नहीं, बल्कि शानदार इफेक्ट्स और फिल्टर्स के साथ वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो यह ऐप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप में आपको मैन्युअल कैमरा मोड जैसे ISO, शटर स्पीड, फोकस और एक्सपोजर कंट्रोल मिलता है। साथ ही ऐप में सिनेमैटिक मोड जैसे प्रोफेशनल लुक देने के लिए एडवांस फिल्टर्स भी इस ऐप में मौजूद हैं। ऐप में GIF और स्लो-मोशन सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे आप क्रिएटिव कंटेंट तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : होली पर स्मार्टफोन भी हो गया रंगीन? तो इन तीन आसान तरीकों से हटाएं कलर
Current Version
Mar 15, 2025 14:15
Edited By
Sameer Saini