EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मार्च में नई कार खरीदने के ये 3 दिन हैं खास, डिस्काउंट मिलेगा बंपर, बस करें ये काम


मार्च का महीना चल रहा है। एक नई कार खरीदने वालों के लिए यह बढ़िया मौका है। क्लोजिंग के चलते कार डीलर्स को गाड़ियों के पुराने स्टॉक को क्लियर करना पड़ता है। ऐसे में कार कंपनियां और डीलर्स मिलकर ग्राहकों  को लुभाने के लिए  नए ऑफर के काफी बड़ा डिस्काउंट भी दे रही हैं। इस महीने अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं अगर आप इस महीने की 29, 30 और 31 तारीख को नई कार खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है और आप काफी बड़ी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे ?

—विज्ञापन—

कार खरीदने का सही समय

अगर आप इस महीने की 29, 30 और 31 तारीख को कार खरीदते हैं तो कार डीलर्स आपको काफी अच्छा डिस्काउंट दे सकते हैं। दरअसल मार्च का महीना क्लोजिंग का होता है और सेल्स टारगेट पूरे करने के लिए ग्राहकों को बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट दिए जाते हैं। पिछले साल की कोई गाड़ी आपको बढ़िया डिस्काउंट पर मिल रही है तो तुरंत डील लॉक कर लें।

अभी भी  कार डीलर्स पर पुराना स्टॉक क्लियर करने का बहुत प्रेशर है। पिछले साल का काफी  स्टॉक  बचा हुआ है जो अभी भी बिकने को तैयार नहीं है। कुछ कार कंपनियां भी प्रोडक्शन कम कर रही हैं जबकि कुछ ब्रांड का प्रोडक्शन रेगुलर हैं। पुरानी इन्वेंट्री बढ़ती जा रही है। ऐसे में कार कंपनियां डिस्काउंट के जरिये अपना पुराना स्टॉक क्लियर कर रही हैं।

—विज्ञापन—

महीने के आखिर में कर ख़रीदने में इसलिए भी फायदा है क्योंकि सेल्स टीम पर स्टॉक क्लियर करना का दबाव होता है और वो भुत कम मर्जिंग में गाड़ियां बेचने को ये लोग मजबूर हो जाते हैं…

एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए करें बा

नई कार पर बेस्ट ऑफर के लिए डीलर बात करें। एक बार में बात ना मानें थोड़ा समय ले और बात करें, उसके अलावा आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट या एक्सेसरीज के बारे में बात कर सकते हैं। शुरुआत में सेल्समैन आपको मना करेगा लेकिन अगर अपनी बात पर अड़े रहें तो मजबूरत बेस्ट डील का फायदा मिलेगा। इस समय मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और MG जैसी कार कंपनियां काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 200km से ज्यादा की रेंज के साथ आने वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें कीमत

Current Version

Mar 15, 2025 11:57

Edited By

Bani Kalra