EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका का सख्त रुख! ट्रंप प्रशासन 41 देशों की यात्रा पर लगा सकता है रोक



America Tough Stand: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी शामिल हैं. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और कड़ी वीजा जांच के तहत लिया जा सकता है.

America Tough Stand: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई यात्रा प्रतिबंध नीति पर विचार कर रहे हैं, जिससे 41 देशों के नागरिकों पर अमेरिका की यात्रा करने को लेकर कड़े नियम लागू हो सकते हैं. इस नीति का असर विशेष रूप से उन देशों पर पड़ सकता है जहां सुरक्षा जांच और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को अमेरिका पर्याप्त नहीं मानता. इनमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार भी शामिल हैं. इस कदम का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना बताया जा रहा है.

प्रस्तावित प्रतिबंध और इसकी श्रेणियां

20 जनवरी को जारी किए गए कार्यकारी आदेश के तहत ट्रंप प्रशासन ने कैबिनेट अधिकारियों को 21 मार्च तक उन देशों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था, जहां सुरक्षा जांच प्रणाली कमजोर है. इस सूची को तीन समूहों में विभाजित किया गया है:

इसे भी पढ़ें: ‘शर्म करो, मुस्लिम हो’ नोरा फतेही ने मनाई होली, वीडियो वायरल 

  1. पहला समूह (10 देश): इसमें अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं. इन देशों के नागरिकों पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जिससे वे अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
  2. दूसरा समूह (5 देश): इस सूची में इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान शामिल हैं. इन देशों के लिए आंशिक प्रतिबंध प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे कुछ प्रकार के वीजा जैसे पर्यटक और छात्र वीजा पर प्रतिबंध लग सकता है.
  3. तीसरा समूह (26 देश): इसमें बेलारूस, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जैसे देश शामिल हैं. यदि इन देशों की सरकारें 60 दिनों के भीतर सुरक्षा से जुड़ी खामियों को दूर नहीं करतीं, तो इन पर भी आंशिक यात्रा प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

भारत के पड़ोसी देशों पर प्रभाव

इस प्रतिबंध का सबसे अधिक प्रभाव भारत के पड़ोसी देशों पर देखने को मिल सकता है. विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश करना कठिन हो सकता है. अफगानिस्तान को पूर्ण प्रतिबंध वाली सूची में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है, जबकि पाकिस्तान पर भी गंभीर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है.

इसे भी पढ़ें: यूपी समेत कई राज्यों में आज बारिश, ओलावृष्टि के बाद चलीं तेज हवाएं

अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद से वहां से शरण लेने वाले लोगों के लिए यह फैसला एक बड़ा झटका हो सकता है. अमेरिका का विदेश विभाग कुछ विशेष अप्रवासी वीजा (SIV) धारकों को इस प्रतिबंध से छूट देने की योजना बना रहा है, लेकिन इसे लेकर अभी स्पष्टता नहीं है.