EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरे वाह! अब बातचीत होगी और भी आसान… Apple ला रहा कमाल का फीचर


Apple Live Translation Feature for AirPods: एप्पल के AirPods दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स में से एक हैं। ऐसे में टेक दिग्गज अपने AirPods में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़कर उन्हें बेहतर बनाता रहता है। अब एक नई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि एप्पल एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर इन दिनों काम कर रहा है, जो AirPods यूजर्स को आमने-सामने की बातचीत के दौरान लैंग्वेज का लाइव ट्रांसलेशन करने की सुविधा दे सकता है।

ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए AirPods में लाइव ट्रांसलेशन फीचर ऐड कर सकता है। यह फीचर iOS 19 से भी जुड़ा हो सकता है, जिसे आगामी WWDC 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है। आइये पहले समझते हैं कैसे काम करेगा ये लाइव ट्रांसलेशन फीचर…

—विज्ञापन—

कैसे काम करेगा ये तगड़ा फीचर?

यह फीचर AirPods को गूगल Pixel Buds की तरह काम करने की पावर देगा। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये ऐप ट्रांसलेटर ऐप के जरिए काम करेगा और एक इशारे से आप इसे ऑन कर सकेंगे। यह यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देगा, जो Star Trek जैसी रियल-टाइम ट्रांसलेशन सिस्टम की तरह काम करेगा।

उदाहरण के लिए अगर आप इंग्लिश में बोलते हैं और सामने वाला शख्स हिंदी में बात करता है, तो AirPods उसके हिंदी शब्दों का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करके आपके कानों तक पहुंचाएगा। इसी तरह आपके इंग्लिश शब्दों का हिंदी में ट्रांसलेशन करेगा जिससे बातचीत करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल के आखिरी दिन धड़ाधड़ बिक रहे ये फोन्स, iPhone से लेकर 5G फोन्स तक मिल रहा जबरदस्त ऑफर

AirPods में मिलेगा कैमरा?

यही नहीं हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि Apple 3rd GEN के AirPods Pro और एक अलग मॉडल पर काम कर रहा है, जिसमें बिल्ट-इन कैमरा देखने को मिल सकता है। यह कैमरा Apple इंटेलिजेंस की मदद से आसपास के एटमॉस्फेयर का एनालिसिस करेगा और एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देगा।

Current Version

Mar 15, 2025 07:18

Edited By

Sameer Saini