NASA Launches Crew 10 Mission: नौ महीने से ISS में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी के लिए नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन लॉन्च किया. 16 मार्च को उनकी धरती पर वापसी की संभावना है.
NASA Launches Crew 10 Mission: लगभग नौ महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के लिए अब धरती पर लौटने का रास्ता खुल गया है. नासा और एलन मस्क की स्पेसएक्स ने मिलकर उनकी वापसी के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है. इस मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट की सहायता से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. स्थानीय समयानुसार यह प्रक्षेपण शुक्रवार शाम 7 बजकर 3 मिनट पर हुआ.
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से ISS पहुंचे थे. यह मिशन कुछ ही समय के लिए था, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण स्टारलाइनर को बिना किसी यात्री के वापस बुला लिया गया. इस वजह से दोनों अंतरिक्षयात्रियों को वहां लंबा समय बिताना पड़ा. आखिरकार अब उनकी वापसी की तारीख तय कर दी गई है और उम्मीद है कि वे 16 मार्च को पृथ्वी पर लौट आएंगे.
इस मिशन में पहले से ही कुछ अन्य अंतरिक्षयात्री भी मौजूद हैं. इनमें नासा की एनी मैकक्लेन और निकोल आयेर्स के अलावा जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA) के दो अंतरिक्षयात्री तकूया ओनिशी और रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस के किरिल पेसकोव शामिल हैं. नासा के अधिकारियों ने जानकारी दी कि क्रू-10 मिशन 15 मार्च को ISS तक पहुंच जाएगा, हालांकि सुनीता विलियम्स और विलमोर की वापसी इसके कुछ दिनों बाद होगी. अभी तक उनकी सटीक वापसी की तारीख स्पष्ट नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने जारी किए ये नियम, CSK, MI, RCB सब पर पड़ेगा भारी असर
इस बीच, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इस मिशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंतरिक्षयात्रियों को जल्दी वापस लाने का प्रयास नहीं किया. हालांकि, मस्क ने अपने इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं दिया, जिससे वैज्ञानिक समुदाय में बहस छिड़ गई है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच यह भी सामने आया कि पिछले साल सितंबर में स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन से दो अंतरिक्षयात्रियों को पृथ्वी पर लाया गया था, लेकिन उस दौरान सुनीता विलियम्स और विलमोर को वापस नहीं लाया गया, जबकि उनके लिए जगह उपलब्ध थी.
एलन मस्क ने हाल ही में एक और विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने ISS को हटाने का सुझाव दिया. इसके जवाब में सुनीता विलियम्स ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ISS वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है और बेहतरीन स्थिति में है. उन्होंने इस अंतरिक्ष केंद्र को “अद्भुत जगह” बताया और कहा कि इसे बंद करने का समय अभी नहीं आया है. अब सभी की निगाहें इस मिशन पर टिकी हैं और अंतरिक्ष प्रेमियों को उम्मीद है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जल्द ही सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आएंगे.