Viral Video: होली का रंगोत्सव केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भी रंगों के इस पर्व में सराबोर नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक भारतीय अंदाज में होली खेलते दिख रहे हैं. यह आयोजन न्यूजीलैंड स्थित इस्कोन मंदिर में हुआ, जहां 13 मार्च को रंगोत्सव मनाया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारी भीड़ के बीच खड़े होकर रंगों से सराबोर हो रहे हैं और लोगों के साथ होली का आनंद ले रहे हैं. चारों तरफ लोग मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं, वहीं पृष्ठभूमि में शंखध्वनि सुनाई दे रही है. प्रधानमंत्री ने गले में फूलों की माला और कंधे पर ‘हैप्पी होली’ लिखा हुआ पारंपरिक गमछा डाल रखा है, जिससे उनका भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान साफ झलकता है.
गौरतलब है कि अब होली केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे एक अंतरराष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा है. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन सहित कई देशों में भारतीय समुदाय के लोग होली को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस्कोन संस्था भी दुनियाभर के मंदिरों में रंगोत्सव का आयोजन कराती है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं. इसी तरह भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल वृंदावन की होली भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है, जहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनने आते हैं.
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन का रूस पर घातक वार, तेल रिफाइनरी जलाया
The post Viral Video: प्रधानमंत्री ने जमकर खेली होली, देखें वीडियो appeared first on Prabhat Khabar.