EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Stock Market खुलने से पहले जान लें, आज किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन


Stock Market News: शेयर बाजार रिकवरी मोड में दिखाई दे रहा है। पिछले लगातार दो सत्रों से मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ है। बीते पांच महीनों से बाजार दबाव का सामना कर रहा है, ऐसे में इन दो सत्रों में आई तेजी ने निवेशकों को कुछ राहत पहुंचाई है। हालांकि, अभी भी यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि सेंसेक्स और निफ्टी की चाल आगे कैसी रहेगी, लेकिन ऐसी कंपनियों के शेयर जरूर फोकस में रह सकते हैं जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Power Grid Corporation

पावर ग्रिड ने बताया है कि उसे इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। साथ ही कंपनी को इसके लिए लेटर ऑफ इंटेंट भी मिल गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.74% की तेजी के साथ 266.35 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक इसमें 14.19% की गिरावट आ चुकी है।

—विज्ञापन—

Rail Vikas Nigam Ltd

RVNL ने फिर ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 156.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। हाल के दिनों में RVNL ने कई नए ऑर्डर की जानकारी दी है। इससे पता चलता है कि कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है। कंपनी का शेयर कल 0.21% की तेजी के साथ 336.95 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक यह 21.29% नीचे आया है।

Kalpataru Projects

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स की ऑर्डर बुक में भी मजबूत हुई है। कंपनी ने बताया है कि उसने अपनी इंटरनेशनल सब्सिडियरी के साथ मिलकर 2,306 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 908.55 रुपये पर बंद हाँ था। इस साल अब तक यह 30.84% नीचे आया है।

—विज्ञापन—

Castrol India Ltd

कैस्ट्रोल इंडिया का शेयर कल रॉकेट की तरह दौड़ता नजर आया। 10.15% की बड़ी छलांग के साथ यह 244.90 रुपये पर बंद हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि मार्केट के बुरे हाल में भी यह शेयर इस साल अब तक 20.21% चढ़ा है। दरअसल, खबर है कि सऊदी अरामको BP के ल्यूब्रिकेंट बिजनेस, जो Castrol ब्रांड के तहत काम करता है, में कुछ या पूरी हिस्सेदारी खरीदने की संभावनाएं तलाश रही है। इस खबर से कंपनी के शेयर को बूस्ट मिला है।

यह भी पढ़ें – Stocks Under ₹100 to Watch:100 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, दांव लगाना चाहेंगे आप?

Hindustan Petroleum

आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयरों पर भी नजर रखें। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट से इन कंपनियों की लागत घट रही है और शेयर चढ़ रहे हैं। कल तीनों कंपनियों के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए थे और आज भी इनमें एक्शन दिखाई दे सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Current Version

Mar 07, 2025 06:20

Edited By

Neeraj