US President Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं. यह कदम सिक्योरिटी और जांच जोखिमों के कारण उठाया जा रहा है, और यह प्रतिबंध अगले हफ्ते से लागू हो सकता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने देशों की सुरक्षा और जांच जोखिमों के आधार पर एक सूची तैयार की है, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अन्य देशों को भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है. लेकिन किसी अन्य देश का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है.
ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी हुआ था यात्रा प्रतिबंध
यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की याद दिलाता है, जब उन्होंने सात मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध लागू किया था. यह नीति 2018 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखी गई थी, और बाद में कई बार इसे संशोधित किया गया था. हालांकि, जब जो बाइडेन 2021 में राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने इसे रद्द कर दिया और इसे राष्ट्रीय अंतःचेतना पर एक धब्बा करार दिया था.
जांच प्रक्रिया को लेकर उठाए कड़े कदम
20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के फिर से पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत अमेरिका में प्रवेश करने वाले किसी भी देश के नागरिक की गहन सुरक्षा जांच करने के निर्देश दिए गए थे. इस आदेश का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का पता लगाना था. इसके तहत, कैबिनेट सदस्यों को 12 मार्च तक उन देशों की सूची पेश करने का निर्देश दिया गया है, जिनकी जांच प्रक्रिया कमजोर है और जहां से यात्रा प्रतिबंध लागू किया जा सकता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान
The post पाकिस्तान पर अमेरिकी लगाम, ट्रंप के इस फैसले से बर्बाद हो जाएगा पड़ोसी! appeared first on Prabhat Khabar.