EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Google सर्च का बदल जाएगा तरीका! जल्द मिल सकता है ये खास मोड


Google Search AI Mode: गूगल एक के बाद एक AI से जुडी नई-नई घोषणाएं कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में बताया था कि आने वाले टाइम में AI कितना जरूरी होने वाला है। वहीं, अब कंपनी ने एक और घोषणा करते हुए बताया है कि Google सर्च में अब AI इंटीग्रेशन को और आगे बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है। कंपनी अब गूगल सर्च में एक नया AI-ओनली फॉर्मेट लाने की तैयारी कर रही है, जिसे ‘AI मोड’ कहा जा रहा है। यह सर्च-focused चैटबॉट की तरह काम करेगा। आसान शब्दों में कहें तो आप इसे ChatGPT के सर्च फीचर जैसा समझ सकते हैं।

सिर्फ इन्हें मिलेगा एक्सेस

जानकारी के मुताबिक, अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ गूगल One AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यानी अगर आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आपको 1,950 रुपये हर महीने देने होंगे। यूजर्स को इसे Labs सेक्शन में जाकर मैन्युअली ऑन करना होगा।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: होली से पहले औंधे मुंह गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, यहां मिल रही गजब की Deal

कैसे काम करेगा ये खास मोड?

बताया जा रहा है कि गूगल AI मोड को एक टॉगल बटन के जरिए एक्टिव किया जा सकेगा। इसे ऑन करने के बाद यूजर्स को उनके सवालों के AI-जनरेटेड जवाब मिलेंगे, जो Google के सर्च इंडेक्स पर बेस्ड होंगे। यही नहीं इस डेटा में आपको जानकारी के साथ सोर्स के लिंक भी शामिल होंगे, ताकि यूजर्स इसे वेरिफिकेशन कर सकें।

ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी

गूगल सर्च में प्रोडक्ट के वाईस प्रेजिडेंट रॉबी स्टीन ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आप इससे मुश्किल सवाल पूछ सकते हैं, जिनके लिए पहले कई सर्च करने पड़ते थे जैसे कि किसी नए कांसेप्ट की समझ, किसी की तुलना और ज्यादा जानकारी के लिए लिंक के साथ एक असिस्टेंट AI Powered जवाब देगा। उन्होंने यह भी बताया है कि AI मोड में यूजर्स को फॉलो-अप सवाल पूछने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे किसी टॉपिक को गहराई से समझ सकते हैं।

Current Version

Mar 06, 2025 17:19

Edited By

Sameer Saini