EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्टोरेज की टेंशन नहीं…Realme ला रहा एक और धाकड़ फोन


Realme P3 Ultra Specs: Realme एक के बाद एक दमदार फोन पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने P सीरीज के तहत नए डिवाइस पेश किए हैं। अब इस सीरीज में कंपनी एक और फोन ला रही है जिसका नाम Realme P3 Ultra होने वाला है। हालांकि अल्ट्रा वेरिएंट के कुछ डिटेल्स पहले लीक हो चुके हैं, लेकिन अब फोन को एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक 8300 चिपसेट मिल सकता है। Realme P3 सीरीज को अल्ट्रा मॉडल के साथ एक रेगुलर वेरिएंट मिलने की भी उम्मीद है।

मिलेगा ऑक्टा-कोर चिपसेट

गीकबेंच पर मॉडल नंबर Realme RMX5030 वाला हैंडसेट स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा जिसमें चार कोर 2.20GHz, तीन कोर 3.20GHz और एक 3.35GHz पर क्लॉक करेगा। एक्सपर्टपिक की रिपोर्ट में बताया गया है कि गीकबेंच लिस्टिंग पर CPU की जानकारी मीडियाटेक MT6897 चिपसेट से मेल खाती है। यह मॉडल नंबर मीडियाटेक 8300-सीरीज से जुड़ा है, जिसमें मीडियाटेक 8300 और मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर शामिल हो सकता है। यह माली-G615 MC6 GPU से लैस होने की उम्मीद है।

—विज्ञापन—

डिवाइस में मिलेगा 256GB तक स्टोरेज

Realme स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह 12GB रैम के साथ आएगा और Android 15 पर चलेगा, जिसके ऊपर Realme UI 6.0 स्किन होगी। हैंडसेट ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,260 और 4,055 स्कोर किया है। Realme RMX5030 को Realme P3 Ultra से जोड़ा जा सकता है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है। यानी फोन में आपको स्टोरेज की टेंशन नहीं होगी। यही नहीं फोन में ग्लास बैक पैनल होगा और इसे कम से कम ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। आने वाले दिनों में हैंडसेट के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ एक रेगुलर Realme P3 मॉडल भी लॉन्च हो सकता है।

Realme P3 Ultra की कीमत

जहां Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 और MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट मिलता है तो नए अल्ट्रा मॉडल में इन दोनों डिवाइस से भी पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है। भारत में प्रो वेरिएंट की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 23,999 रुपये, जबकि Realme P3x 5G की कीमत 6GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 13,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं नए मॉडल की कीमत 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: M4 MacBook Air Vs M3 MacBook Air: नए मॉडल में ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जरूर देख लें

Current Version

Mar 06, 2025 15:30

Edited By

Sameer Saini