Maruti Fronx की पिछले महीने 21,461 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि ते साल की समान अवधि में कंपनी ने इस कार की 14,168 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार मारुति ने फ्रोंक्स की 7293 यूनिट्स की ज्याद बिक्री की है, और कंपनी को 51.48% YoY ग्रोथ मिली है जबकि इस कार का मार्केट शेयर 13.06% है। दूसरे नंबर पर इस बार Wagon R रही है, पिछले महीने इस कार की 19,879 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा19,412 यूनिट्स की बिक्री की का रहा था। इसके अलावा तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है, जिसकी पिछले महीने 16,317 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इस गाड़ी की 15,276 यूनिट्स की बिक्री हुई।
इंजन और पावर
Fronx में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर है।
डिजाइन और डायमेंशन
Fronx का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। यूथ के साथ यह फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आया रही है। Fronx की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है।इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें Start-Stop टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: नई Jeep Compass जल्द होगी लॉन्च, तस्वीरों में डिजाइन का हुआ खुलासा
Current Version
Mar 06, 2025 14:23
Edited By
Bani Kalra