EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल से पहले Jio ने दिया फैन्स को झटका, जानें कैसे देख सकेंगे मैच?


Champions Trophy 2025: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स से मुफ्त JioCinema सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। अब, JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद यह नई स्ट्रीमिंग सेवा JioHotstar के रूप में सामने आई है। इस बदलाव के साथ JioCinema पर उपलब्ध सभी कंटेंट अब JioHotstar पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, JioCinema भारतीय OTT मार्केट में प्रमुख प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, और Disney+ Hotstar के मुकाबले कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाया। इसीलिए कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ गठजोड़ कर एक नई स्ट्रीमिंग सेवा JioHotstar को लॉन्च किया। आइए जानते हैं कि आप मैच कैसे देख सकेंगे।

Jio 195 रुपये डेटा पैक

JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी ने एक नया और खास डेटा पैक लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 195 रुपये है। ये प्लान कस्टमर्स को JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा देता है। इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी आप आराम से भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे फाइनल का मजा ले सकेंगे।

—विज्ञापन—

इस प्लान के तहत, ग्राहक JioHotstar पर लाइव क्रिकेट मैचों के साथ-साथ टीवी सीरीज, फिल्में और डॉक्युमेंट्री का भी आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, यह प्लान केवल एक्टिव बेस प्लान पर ही काम करेगा। यानी आपके पास पहले से कोई बेसिक प्लान होना जरूरी है।

जियो के अन्य लाभ

भले Jio ने JioCinema को अलग कर दिया है, फिर भी यह अपने कस्टमर्स को JioTV और JioCloud जैसी एक्स्ट्रा सुविधाएं दे रहा है। Jio TV के जरिए यूजर्स लाइव टीवी कंटेंट देख सकते हैं और JioTV Premium प्लान लेकर कई OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते हैं। JioCloud जियो कस्टमर्स के लिए एक क्लाउड स्टोरेज सुविधा है, जिससे वे अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

—विज्ञापन—

बता दें कि जियो JioTV Premium प्लान के तहत SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Hoichoi, Chaupal और FanCode का एक्सेस देता है। ये सब्सक्रिप्शन अलग-अलग भाषाओं में आपको बेहतरीन कंटेंट का एक्सेस देते हैं।

OTT प्लेटफॉर्म्स  कंटेंट
SonyLIV वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स
ZEE5 हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा
Lionsgate Play हॉलीवुड मूवीज
Discovery+ डॉक्युमेंट्री और शोज़
SunNXT दक्षिण भारतीय कंटेंट
Hoichoi बंगाली मूवीज और शोज़
Chaupal पंजाबी और हरियाणवी कंटेंट
FanCode लाइव क्रिकेट और अन्य खेल

Current Version

Mar 06, 2025 09:34

Edited By

Ankita Pandey