EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Elon Musk: चंद दिनों में 96 अरब डॉलर गंवाकर भी रईस नंबर 1 कैसे? इसमें आपके लिए छिपी है बड़ी सीख


Tesla Chief Elon Musk: टेस्ला चीफ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, उनकी दौलत का पहाड़ पिछले कुछ दिनों में कम हुआ है। 486 अरब डॉलर की नेटवर्थ हासिल करके इतिहास रचने वाले मस्क इस साल अब तक 96.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस समय एलन मस्क की संपत्ति 336 अरब डॉलर है। जितनी तेजी से वह 400 अरब डॉलर के पहाड़ पर पहुंचे थे, उतनी ही तेजी से उनकी दौलत का ग्राफ नीचे आया है।

SpaceX और टेस्ला में हिस्सेदारी

2 मार्च, 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि एलन मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा स्पेसएक्स में उनकी हिस्सेदारी से आता है। एक ट्रस्ट के जरिए वह कंपनी में लगभग 42% हिस्सेदारी संभालते हैं। दिसंबर 2024 में स्पेसएक्स का वैल्यूएशन लगभग 350 अरब डॉलर था, जिससे मस्क की हिस्सेदारी 136 अरब डॉलर हो गई। मस्क की दौलत में दूसरा सबसे बड़ा योगदान उनकी इलेक्ट्रिक कर कंपनी टेस्ला देती है। इस कंपनी का वैल्यूएशन 942.37 अरब डॉलर है और इस हिसाब से टेस्ला में मस्क की 13% हिस्सेदारी करीब 120 अरब डॉलर की हो जाती है ।

—विज्ञापन—

इन कंपनियों में भी है स्टेक

मस्क के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) की मूल कंपनी एक्स कॉर्प में भी 79% हिस्सेदारी है। हालांकि, 2022 में मस्क द्वारा इसे 44 अरब डॉलर में अधिग्रहित करने के बाद से प्लेटफॉर्म की वैल्यू में लगभग 69% की गिरावट आई है। नतीजतन, एक्स कॉर्प में उनकी हिस्सेदारी अब 8.06 अरब डॉलर की है। इसके अलावा, मस्क के पास xAI, द बोरिंग कंपनी और न्यूरालिंक में भी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू क्रमशः 22.6 अरब डॉलर, 3.33 अरब डॉलर और 2.07 अरब डॉलर है।

मस्क पर इतनी देनदारी

एलन मस्क अब केवल बिजनेसमैन ही नहीं रहे हैं, बल्कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम का हिस्सा हैं। वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) संभाल रहे हैं और इसके लिए वह सरकार से कोई सैलरी नहीं लेते। मस्क ने खुद कहा है कि इस काम के लिए उन्हें यूएस सरकार से कोई वेतन नहीं मिलता। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मस्क पर 23.2 अरब डॉलर ली देनदारी भी है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें – अमेरिका में खत्म होगा Income Tax! डोनाल्ड ट्रंप के इस प्लान में कितना दम, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

इस तरह बचाया ताज

मस्क के डायवर्स इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ने उन्हें 2025 में बड़े नुकसान के बाद भी दुनिया का रईस नंबर 1 का ताज बचाए रखने में सक्षम बनाया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 236 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं और अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस 232 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

आपके लिए भी बड़ी सीख

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और यूएस प्रेसिडेंट के खास एलन मस्क का पोर्टफोलियो विविधिता यानी डायवर्सिटी के महत्व को दर्शाता है। मस्क की दौलत का ग्राफ 400 अरब डॉलर से नीचे आने की प्रमुख वजह टेस्ला के शेयरों में गिरावट है। यदि मस्क की हिस्सेदारी केवल इसी कंपनी में होती, तो उनके सिर से रईस नंबर 1 का ताज छिन गया होता। चूंकि, अलग-अलग सेक्टर में उनकी मौजूदगी है, इसलिए एक कंपनी के नुकसान की भरपाई कुछ हद तक दूसरी से हो गई और वह अपना ताज बचाने में सफल रहे। इसी तरह, निवेश में हमेशा विविधिता होनी चाहिए।

Current Version

Mar 06, 2025 08:05

Edited By

Neeraj