EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

M4 चिप के साथ Apple का नया MacBook Air हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Apple ने MacBook Air को रिफ्रेश करके पेश कर दिया है यह कंपनी का एक एंट्रीलेवल लैपटॉप है खास बात ये है की इसमें अब 10-कोर M4 चिप दिया गया है जिससे स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी  इसके डिजाइन कोई खास बदलाव नहीं किया है। नए MacBook Air (2025) में 13-इंच और 15-इंच Liquid Retina डिस्प्ले के ऑप्शन मिलते हैं। इसे 16GB रैम के साथ पेश किया है। नए MacBook Air में 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। Apple का ये लेटेस्ट MacBook, एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है और macOS Sequoia पर आउटऑफबॉक्स चलता है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

—विज्ञापन—

2025 MacBook Air: कीमत और उपलब्धता

भारत में नए MacBook Air की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 15-इंच वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,24,900 रुपये है, जो 16GB+256GB मॉडल के लिए है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते है तो आप 13-इंच वाला वेरिएंट चुन सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट और हल्का है जिसे कैरी करना आसान है।

—विज्ञापन—

नया MacBook Air  प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध है और भारत में इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी। नया लैपटॉप मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टार लाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। कंटेंट क्रिएटर्स के लिये नया MacBook Air लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

MacBook Air (2025) के फीचर्स

नए MacBook Air 13-इंच और 15-इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। MacBook Air (2025) को M4 चिप से लैस किया है, जिसमें 10-कोर CPU है4 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर। इसमें 16-कोर Neural Engine, 8-कोर GPU और हार्डवेयर एक्सीलेरेटेड रे ट्रेसिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

नया MacBook Air (2025) में एक Touch ID बटन दिया है। इसमें फोर्स टच ट्रैकपैड है, जो फोर्स क्लिक और मल्टीटच जेस्चर को सपोर्ट करता है। साथ ही, 1080p FaceTime कैमरा सेंटर स्टेज फीचर के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो Thunderbolt 4/USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है

यह भी पढ़ें: Apple iPad Air (2025) और iPad (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स