MWC 2025 Oukitel WP100 Titan Smartphone: इस वक्त बार्सिलोना में सबसे बड़ा टेक इवेंट MWC 2025 जारी है जिसमें Oukitel ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन WP100 Titan पेश किया है, जो खासतौर पर आउटडोर एडवेंचर और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 33,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लगातार दो हफ्ते तक इस्तेमाल की सुविधा और छह महीने तक का स्टैंडबाय टाइम देने का वादा कर रही है। चलिए इस खास फोन के बारे में विस्तार से जानें…
पावरफुल बैटरी और रिवर्स चार्जिंग
बता दें कि Oukitel WP100 Titan सिर्फ एक स्मार्टफोन तक सिमित नहीं है, बल्कि यह एक पोर्टेबल पावर स्टेशन की तरह भी काम करता है। इसमें आपको 18W की रिवर्स चार्जिंग देखने को मिल रही है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
Photo Credit: Alex Maxham
परफॉर्मेंस में भी दमदार
डिवाइस में 6.8-इंच का फुल HD+ 120Hz डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज देखने को मिल रही है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के मामले में भी एक बेस्ट फोन बन जाता है।
Oukitel WP100 TITAN – The world’s first 33,000mAh rugged phone with a built-in projector has landed at MWC 2025! 📱 Come see it in action – live demos, rugged tests, and next-level features await! Will you be at MWC? Let us know! 👇 #MWC2025 #OukitelWP100TITAN #RuggedInnovation… pic.twitter.com/Ggv5rzRZrh
—विज्ञापन—— OUKITEL (@oukitelmobile) March 5, 2025
DSLR से कम नहीं है कैमरा
फोटोग्राफी के लिए भी यह स्मार्टफोन किसी DSLR से कम नहीं है। डिवाइस में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही डिवाइस में 20MP नाइट विजन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा, फोन में 100-लुमेन का बिल्ट-इन प्रोजेक्टर भी मिलता है, जो चलते-फिरते मनोरंजन के लिए काफी यूजफुल है।
Photo Credit: Alex Maxham
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon छोड़ो! यहां आधी कीमत पर मिल रहे 43 इंच के Smart TV, देखें डील्स
खास LED लाइट और IP68 रेटिंग
इस खास फोन में 1,500 LED के साथ 1200-लुमेन की LED कैंपिंग लाइट भी मिल रही है, जो इसे आउटडोर इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट फोन बना देती है। फोन IP68-रेटेड वाटर और डस्ट प्रूफ है, जिससे यह किसी भी मुश्किल हालात में आसानी से काम कर सकता है। आप चाहे इसे पानी में डाल दें तो भी इस फोन का कुछ नहीं होगा।
कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP100 Titan की कीमत 599 डॉलर यानी लगभग 50,000 रुपये रखी गई है। यह फिलहाल किकस्टार्टर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Current Version
Mar 05, 2025 15:45
Edited By
Sameer Saini