iPhone Racist Trump Bug: एप्पल ने हाल ही अपने आईफोन यूजर्स के लिए AI फीचर्स को रोल आउट किया था। जिसके साथ AI समरी वाले फीचर में गड़बड़ी देखने को मिली थी जिसके बाद कंपनी को यह फीचर न्यूज सेक्शन के लिए हटाना पड़ा था। वहीं, अब एक बार फिर आईफोन का एक फीचर कंपनी के लिए सिरदर्द बन गया है। दरअसल, हाल ही में कुछ यूजर्स ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि iPhone में वॉइस-टू-टेक्स्ट फीचर ‘Racist’ कहने पर Trump दिख रहा है। हालांकि ये कुछ ही सेकंड के लिए होता है उसके बाद वर्ड सही दिखने लगता है। यह मुद्दा एक वायरल TikTok वीडियो के बाद चर्चा में आया है।
कंपनी ने दिया जवाब
हालांकि इस मामले पर Apple के प्रवक्ता ने भी जवाब देते हुए बताया है कि यह Phonetic Similarity के कारण हुआ एक टेक्निकल फाल्ट है, जिसे अब ठीक किया जा रहा है। इस बीच ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ये सिर्फ एक गड़बड़ी थी या किसी ने कोई शरारत की है।
Ok. So this is real.
But, not everytime.
It did it the first time, then intermittently.
So, I recorded it.
Apple Voice to Text
Racist briefly shows Trump before switching.
Strange. pic.twitter.com/deVofTfYU8— STSGROUPAZ (@stsgroupaz) February 25, 2025
—विज्ञापन—
क्या ये सिर्फ गड़बड़ी या किसी की शरारत?
Apple की Siri टीम के फॉर्मर मेंबर और AI एक्सपर्ट John Burkey को शक है कि यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं थी। उनका कहना है कि यह किसी की शरारत लग रही है। बड़ा सवाल ये है कि क्या ये गड़बड़ी डेटा में की गई थी या कोड में किसी तरह का चेंज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी 2018 में सिरी ने डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में एक सवाल के जवाब में गलत तस्वीर दिखा दी थी। इसके बाद 2024 में Apple को गलत समाचार समरी देने के कारण अपने Apple इंटेलिजेंस सिस्टम के एक फीचर को बंद करना पड़ा था।
अमेरिका में $500 बिलियन इन्वेस्ट करेगा एप्पल
खास बात यह है कि यह कंट्रोवर्सी ऐसे टाइम पर सामने आई है जब Apple ने अगले चार सालों में अमेरिका में $500 बिलियन के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है, जिसमें ह्यूस्टन में AI सर्वर बनाने की प्लानिंग भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक ये घोषणा एप्पल के CEO टिम कुक और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के बाद की गई है, जहां कुक ने अमेरिका में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की बात कही है।
Current Version
Feb 26, 2025 19:25
Edited By
Sameer Saini