EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bybit Crypto Hack: अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी, 124500 करोड़ की प्रॉपर्टी गायब


Bybit Crypto Hack: जहां एक तरफ क्रिप्टो तेजी से मार्केट में अपनी जगह बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ दुबई स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit हाल ही में एक बड़े साइबर हमले का शिकार हुआ, जिसमें हैकर्स ने 1.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 124500 करोड़ से अधिक की डिजिटल प्रॉपर्टी चुरा ली। इसे अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी बताया जा रहा है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

कैसे हुआ Bybit पर साइबर हमला?

Bybit ने जानकारी दी है कि हैकर्स ने Ethereum (ETH) के कोल्ड वॉलेट को निशाना बनाया। यह एक ऑफलाइन स्टोरेज सिस्टम है, जो क्रिप्टोकरेंसी और एन्क्रिप्शन कुंजियों (keys) को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाता है। हैकर्स ने ETH टोकन को अलग-अलग वॉलेट में ट्रांसफर किया और कई प्लेटफॉर्म्स के जरिए उन्हें लिक्विडेट कर दिया।

—विज्ञापन—

इस हमले के बाद Ethereum की कीमत में 4% की गिरावट आई और यह 2,641.41 डॉलर प्रति कॉइन पर पहुंच गया। इस चोरी की खबर फैलते ही इन्वेस्टर्स में घबराहट फैल गई, जिससे कई लोगों ने Bybit से अपने निवेश को तुरंत निकालना शुरू कर दिया।

पूरा मुआवजा देगी कंपनी

Bybit के सीईओ बेन झोउ (Ben Zhou) ने एक बयान में कहा कि कंपनी प्रभावित यूजर को पूरा मुआवजा देगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्सपर्ट में बताया है कि सभी अन्य कोल्ड वॉलेट सेफ हैं और विड्रॉल भी जारी है। हमारे पास पर्याप्त संपत्ति है और यह नुकसान भी अगर वापस नहीं मिलता, तब भी Bybit पूरी तरह से सॉल्वेंट (Solvent) रहेगा।

—विज्ञापन—

किसने हैक किया Bybit?

कंपनी ने इस मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी है और ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनियों के साथ मिलकर हैकर्स के वॉलेट का पता लगाने में जुटी है। ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Elliptic ने बताया कि इस हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया हैकिंग ग्रुप ‘Lazarus Group’ का हाथ हो सकता है। Lazarus Group एक स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकिंग ग्रुप है, जो साइबर अपराधों के माध्यम से अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुरा चुका है। बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी है। Bybit हैक ने अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां हम अब तक की बड़ी चोरी को लिस्ट कर रहे हैं।

साल क्रिप्टो एक्सचेंज / प्लेटफॉर्म चोरी गई राशि (USD में) चोरी गई राशि (INR में)
2014 Mt. Gox $350 मिलियन ₹29,050 करोड़
2019 Binance $41 मिलियन ₹3,403 करोड़
2021 Poly Network $611 मिलियन ₹50,713 करोड़
2022 Ronin Network $620 मिलियन ₹51,460 करोड़
2023 Binance (BNB टोकन) $570 मिलियन ₹47,310 करोड़
2024 Bybit $1.5 बिलियन ₹1,24,500 करोड़

Current Version

Feb 24, 2025 19:15

Edited By

Ankita Pandey