EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bank Holidays: इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टी?


Bank Holidays List: फरवरी का महीना खत्म होने जा रहा है और फिर मार्च की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, मार्च से पहले फरवरी में बैंकों की छुट्टी अलग-अलग कारण से अलग-अलग शहरों में रहेगी। जबकि, मार्च के शुरुआती दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। अगर इस सप्ताह आपको भी कोई काम निपटाना है और जानना चाहते हैं कि बैंकों की छुट्टी कब-कब रहेगी? तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट के जरिए जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, 1 मार्च और 2 मार्च को बैंक बंद रहेंगे या नहीं?

25 फरवरी को बैंक बंद रहेगा या नहीं?

जी नहीं, 25 फरवरी, मंगलवार को देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। आप बैंक से संबंधित कोई भी कार्य करने के लिए अपने बैंक ब्रांच जा सकते हैं। हालांकि, अगले दिन कुछ जगहों पर बैंकों की छुट्टी है।

—विज्ञापन—

महाशिवरात्रि पर कहां-कहां है बैंकों की छुट्टी?

26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि है। इस अवसर पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में वहां के लोगों के लिए बैंक जाकर काम करवाना संभव नहीं हो सकेगा, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

26 फरवरी को इन राज्यों में बैंक बंद

  1. गुजरात
  2. महाराष्ट्र
  3. कर्नाटक
  4. मध्य प्रदेश
  5. ओडिशा
  6. चंडीगढ़
  7. उत्तराखंड
  8. आंध्र प्रदेश
  9. तेलंगाना
  10. जम्मू-श्रीनगर
  11. केरल
  12. उत्तर प्रदेश
  13. छत्तीसगढ़
  14. झारखंड
  15. हिमाचल प्रदेश

27 और 28 फरवरी को बैंक बंद या खुले?

27 फरवरी को देश के सभी बैंक खुले रहेंगे, लेकिन 28 फरवरी को गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी। लोसर उत्सव के लिए गंगटोक में सरकारी छुट्टी रहेगी जिस वजह से यहां बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, देश के अन्य राज्यों में 28 फरवरी को बैंक खुले रहेंगे।

—विज्ञापन—

1 मार्च और 2 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं?

1 मार्च से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, महीने के पहले दिन शनिवार है और देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। अगले दिन 2 मार्च, रविवार को देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 3 मार्च को सोमवार रहेगा। अगर बैंक का कोई काम निपटाना हो तो सोमवार को करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Income Tax: नई या पुरानी टैक्स रिजीम में कहां, कितना बचेगा पैसा? समझें फायदे का पूरा गणित

Current Version

Feb 24, 2025 11:16

Edited By

Simran Singh