Best Winter Gadgets: सर्दियों का मौसम आते ही ठंड से बचने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग रूम को गर्म रखने के लिए इस दौरान रूम हीटर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर इस सर्दी के मौसम में कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो सोच कर ही और ज्यादा ठंड लगने लगती है। हालांकि मार्केट में आजकल ऐसे भी कुछ शानदार गैजेट्स आ गए हैं जो आपको इस ठंड से बचा सकते हैं। यहां हम आपको 3 ऐसे जरूरी गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो इस सर्दी आपकी लाइफ को आसान बना देंगे। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Magnetic Hand Warmers
अगर आप दिनभर या रात में कहीं बाहर जाते हैं तो ऐसे में ठंडी हवाओं में हाथों को गर्म रखने के लिए आप Magnetic Hand Warmers खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये के बीच में है। यही नहीं इन्हें आप पॉकेट में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। ये Hand Warmers न सिर्फ हाथों को गर्म रखते हैं, बल्कि पावर बैंक की तरह भी काम करते हैं।
Multi-Purpose Winter Cap
सर्दियों में रेगुलर कैप तो सभी यूज करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मार्केट में सिर और कानों को गर्म रखने के लिए Multi-purpose Winter Cap भी आ गई हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस कैप में म्यूजिक सिस्टम लगा होता है जिससे आप गाने एन्जॉय कर सकते हैं। यही नहीं इनमें LED लाइट भी होती है जिससे आप रात के अंधेरे में बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंड से बचाने के साथ-साथ ये कैप देखने में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं।
Mini Portable Kettle
सर्दियों में कहीं भी गर्म पानी या चाय चाहिए तो Mini Portable Kettle आपका काफी काम आसान कर सकती है। यह लाइट वेट, कॉम्पैक्ट और ट्रैवल-फ्रेंडली होती है। कुछ को तो आप फोल्ड करके अपने बैग में भी रख सकते हैं। सर्दी के मौसम में ये एक जरूरी गैजेट है। ये तीनों गैजेट्स सर्दी में आपका काफी काम आसान कर सकते हैं तो बिलकुल भी देर न करें और इन्हें अपने विंटर कलेक्शन में फटाफट ऐड कर लें।
ये भी पढ़ें : किसी को फोन देने के बाद जरूर करें ये 3 काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!
Current Version
Dec 21, 2024 17:37
Edited By
Sameer Saini