EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

30 दिन में 2.94 लाख लोगों ने खरीदी ये बाइक


Hero Splendour Plus: देश में एंट्री लेवल बाइक्स की बिक्री हर महीने काफी बढ़िया रहती है। आज भी स्कूटर की तुलना में भी बाइक्स की डिमांड ज्यादा है। हर बार की तरह इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकी है। अकेले हीरो मोटोकॉर्प ने एक ही बाइक की 2.94 लाख चली गई है। हीरो स्प्लेंडर की पिछले महीने कुल 2,93,828 यूनिट की बिक्री हुई। इस बाइक की कीमत 75 हजार रुपये से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया बाइक है। दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही है जिसकी पिछले महीने कंपनी ने 1,25,011यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar रही है जिसकी पिछले महीने इसकी 1,14,467 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइये जानते हैं Splendour plus के फीचर्स और इंजन के बारे में जानते हैं…

ग्राहकों की पसंदीदा बाइक

हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस का डिजाइन बेहद सिंपल है और यही कारण है कि अब इस बाइक को यूथ भी खबू पसंद रहा है। 30 साल से ज्यादा हो गया इस बाइक को लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। आज तक इस बाइक के इंजन से लेकर डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। Splendor को फैमिली क्लास से लेकर यूथ भी खूब पसंद करते हैं। यह आरादायक बाइक है और राइड राइड करना आसान है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga: इस 7-सीटर कार पर 94000 रुपये की बचत, CSD पर कम TAX का लाभ

—विज्ञापन—

भरोसेमंद इंजन

Hero Splendor भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसमें लगा इंजन न सिर्फ बढ़िया परफॉरमेंस देता है बल्कि बेहतर माइलेज के साथ जल्दी से ब्रेकडाउन का शिकार भी नहीं होता। Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करेगा। एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी। ऐसा कंपनी का दावा है।

मजेदार फीचर्स

बाइक में आपको कई अच्छे फीचर्स मिल जायेंगे इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। इसमें आपको रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। इसके आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी इसके अलावा इसमें LED टेललाइट और हेडलाइट मिलती है।

यह भी पढ़ें:  Skoda की इस कार पर 18 लाख का डिस्काउंट! स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लो ऑफर

Current Version

Dec 21, 2024 14:26

Edited By

Bani Kalra