EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीसरा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल, जानें WTC फाइनल अब कैसे पहुंचेगा भारत



WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा मैदान पर खेला गया. बारिश के कारण इस मैच में काफी व्यवधान पड़ा और आखिरकार खराब रोशनी के कारण पांचवें दिन इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पांच में से चार मैचों में जीत की जरूरत थी, लेकिन तीन मैचों में भारत केवल एक मैच ही जीत पाया है. तो क्या अब भी टीम इंडिया लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंच सकती है. 

वे मैच जिन पर निर्भर करेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के चार दावेदार हैं. द. अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका. इन टीमों को अगले दो महीने में WTC 2024-25 चक्र के बाकी बचे टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें से-

भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भी दो मैच और खेलने हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को अगले साल जनवरी 2025 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट श्रीलंका में खेलना है.

द. अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

इन मैचों के निर्णय पर ही यह निर्भर करेगा कि कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी.

WTC की मौजूदा स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
दक्षिण अफ्रीका 10 6 3 1 76 63.33
ऑस्ट्रेलिया 15 9 4 2 106 58.88
भारत 17 9 6 2 114 55.88
न्यूजीलैंड 14 7 7 0 81 48.21
श्रीलंका 11 5 6 1 60 45.45
इंग्लैंड 22 11 10 1 114 43.18
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.25
वेस्ट इंडीज 11 2 7 2 32 24.24

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का समीकरण  

2-0 – अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट जीत जाए, तो किसी अन्य टीम के ऊपर डिपेंड हुए भारत WTC फाइनल में पहुंच जाएगा.  

2-1- भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफउ 2-1 से सीरीज जीतता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या 1-1 से सीरीज को समाप्त करना होगा.

2-2- भारत और ऑस्ट्रेलिया आगामी दो मैचों में से 1-1 जीत कर सीरीज ड्रॉ करते हैं, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी. 

इस स्थिति में अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार जाता है, तो भी भारत के पास WTC फाइनल में पहुंचने का मौका होगा, अगर पाकिस्तान द. अफ्रीका को 2-0 से हरा दे. 

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी किसी भी अंतर से हारता है, तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा. 

वो खिलाड़ी जिसने तोड़ा भारत की दिल, ‘स्प्रिंग बैट’ वाले रिकी पोंटिंग आज लगा रहे हैं बर्थडे का पचासा

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का फैसला किया है. उनके साथ भारतीय टीम प्रबंधन ने तीन अन्य रिजर्व खिलाड़ियों को भी भारत रवाना कर दिया था. मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए अपनी-अपनी टीम से जुड़ चुके हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अब टीम इंडिया का पूरा संयोजन ऐसा होगा.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. 

IND vs AUS: ‘खुद उठा लो’,  गेंद को जमीन पर गिराकर Akash Deep ने ट्रेविस हेड को दिखाया ठेंगा