EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खुद चलकर आएगी मां लक्ष्मी, नये साल से पहले घर से बाहर निकालें ये चीजें



Vastu Tips for New Year: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. ऐसे में हर किसी के मन में एक ही बात है कि यह साल भले ही कैसा भी बीता हो लेकिन आने वाला साल सुख, समृद्धि और खुशियों से जरूर भरा हुआ हो. आज की यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो चाहते हैं कि आने वाले इस नये साल में मां लक्ष्मी की कृपा उनपर जमकर बरसे और उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको आने वाले नये साल से पहले अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इन चीजों को घर पर रखना शुभ नहीं माना जाता और कई बार इन्हीं चीजों की वजह से आपके घर पर मां लक्ष्मी ठहरती भी नहीं है.

खंडित मूर्तियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर के मंदिर में किसी भी तरह की टूटी हुई या फिर खंडित मूर्ती है तो उसे नये साल से पहले अपने घर से बाहर निकाल दें. इन मूर्तियों को फेंकने की जगह आपको इन्हें किसी तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: सुख-समृद्धि और पैसों से भरा रहेगा जीवन, साल के पहले दिन करें ये जरूरी काम

Also Read: Vastu Tips: एक झटके में छिन जाएंगी आपकी सभी खुशियां, घर पर भूलकर भी न रखें ये चीजें

टूटे हुए बर्तन और कांच

अगर आपने अपने घर पर टूटे हुए बर्तन या फिर कांच का कोई सामान रखा है तो आपको नये साल से पहले इन्हें अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. जब आपके घर पर ये चीजें होती हैं तो इनकी वजह से पूरे घर पर निगेटिव एनर्जी फैलने का खतरा बना हुआ रहता है.

टूटे फर्नीचर और फटे हुए जूते

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर पर कभी भी टूटे हुए फर्नीचर या फिर फटे-पुराने जूतों को नहीं रखना चाहिए. अगर आपने अपने घर पर इन चीजों को रखा है तो ऐसे में आपके गरीब हो जाने की संभावना बढ़ जाती है.

कांटेदार पौधे

अगर आपके घर पर कांटेदार पौधे हैं तो नये साल से पहले आपको इन्हें अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इस तरह के पौधों को घर पर रखना शुभ नहीं माना जाता है.

Also Read: Vastu Tips: पैसों से भर जाएगी तिजोरी, नये साल से पहले जरूर घर ले आएं ये चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.