EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें, मिलेगी मनचाही तरक्की



Vastu Tips: हर इंसान की चाहत होती है कि वह जीवन में सफल हो. उसके पास हर वो चीज हो, जिसका वह ख्वाब देखता है. इंसान ख्वाब को पूरा करने और अपने काम में तरक्की पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. इसके लिए लोग ऑफिस वर्क के साथ कुछ और भी काम करते हैं. अगर कड़ी मेहनत के साथ आप कुछ वास्तु नियमों को अपनाते हैं तो आपकी बंद किस्मत के ताले खुलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आपको कुछ वास्तु नियमों का उपयोग करना चाहिए. अगर आप इन चीजों को अपने ऑफिस डेस्क पर रखते हैं तो यह फायदेमंद साबित होगा.

Also Read: Vastu Tips: बच्चे का पढ़ाई से नहीं हटेगा मन, बस इन वास्तु नियमों का रखें ख्याल

Also Read: Vastu Tips: कर्ज के बोझ से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

बांस का पौधा (Bamboo Plant)

अगर आप अपने ऑफिस डेस्क पर बांस का पौधा रखते हैं तो यह काफी फायदेमंद होगा. वास्तु के मुताबिक बांस का पौधा कमाई में इजाफा कराता है. साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

रखें कछुआ (Tortoise)

ऑफिस डेस्क पर आपको कछुआ रखना चाहिए, क्योंकि कछुआ धन को इकट्ठा करने में मदद करने के साथ सकारात्मक ऊर्जा करने वाला माना जाता है. ऐसे में जिनको अपने काम में तरक्की पाना है वह जरूर कछुआ को पास रखें.

डेस्क पर रखें क्रिस्टल ट्री (Crystal Tree)

अगर काम में तरक्की पाना चाहते हैं तो डेस्क पर क्रिस्टल ट्री रखें. इसको पास रखने से शुभ ही शुभ होता है. इसके अलावा क्रिस्टल ट्री को रखने से रुके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाते हैं. ऐसे में तरक्की पाने के लिए जरूर ये वास्तु टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)

लाफिंग बुद्धा सकारात्मक और खुशी लाने का काम करता है. ऐसे में इसे घर के अलावा ऑफिस डेस्क पर भी रखना चाहिए. ऑफिस में रखने से काम में तरक्की मिलती है. इसके अलावा घर में रखने से खुशहाली आती है और इसे हमेशा मुख्य द्वार पर रखना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: घर में बनी रहेगी दरिद्रता, किचन में न रखें ये चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.