EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रूस के न्यूक्लियर चीफ की हत्या से बढ़ा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा, पुतिन ने दे डाली धमकी



Russia Ukraine War: रूस की राजधानी मॉस्को में बड़ा धमाका हुआ है जहां पुतिन के न्यूक्लियर चीफ की हत्या कर दी गई है. इस हत्या की जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली है. मॉस्को की इस घटना ने सनसनी मचा दी है. इगोर किरिलोव को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का करीबी बताया जाता है और माना जा रहा है कि इस हत्या के बाद पुतिन शांत नहीं बैठने वाले हैं इसके अलावा अब न्यूक्लियर हमले की भी शंका जताई जा रही है.

जेलेंस्की की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पुतिन के न्यूक्लियर चीफ की हत्या के बाद से ही बहुत सारे कयास लगाए जा रहें हैं साथ ही अब यूक्रेन और जेलेंस्की के लिए खतरा मंडराने लगा है. इगोर किरिलोव को पुतिन का सलाहकार माना जाता है और साथ ही वो पुतिन के रणनीतिकार भी थे. ऐसे में ये हमला सीधे सीधे पुतिन पर है जिसका असर अब रूस यूक्रेन के युद्ध पर भी दिखाई देगा और बताया जा रहा है कि इस हमले का बदला लेने के लिए पुतिन अब न्यूक्लिअर युद्ध भी कर सकते हैं.

Also Read.. Moscow Explosion: मॉस्को में बड़ा धमाका, व्लादिमीर पुतिन के करीबी परमाणु चीफ की मौत

यूक्रेन पर हो सकता है न्यूक्लियर अटैक

न्यूक्लियर चीफ की हत्या के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि इस वक्त पुरे तरीके से तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बनी हुई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह हमला सीधे पुतिन के आत्म सम्मान पर है जिसके बाद पुतिन अब नाटो और यूक्रेन बड़े एक्शन की तैयारी में हैं.रूस के तरफ से कहा गया कि अगर कोई गैर न्यूक्लिअर देश अन्य न्यूक्लियर संपन्न देश की सहायता से हमला करता है तो यह नियमों के विरुद्ध है.

Also Read.. Trump Putin Phone Call: क्रेमलिन ने पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत के दावे को किया खारिज, बताया झूठी खबर

कौन थे इगोर किरिलोव ?

लेफ्टिनेंट जेनेरल इगोर किरिलोव को रूस का तेजतर्रार अधिकारी माना जाता था और वो पुतिन के ऑफिस क्रिमलिन के सीनियर अधिकारी भी थे. इगोर किरिलोव को 2017 में न्यूक्लियर चीफ बनाया गया था. इसके पहले इगोर किरिलोव रूस के रेडिएशन के भी प्रमुख थे. अब इनके मौत के बाद से ही पूरे दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडराने लगा है.