Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरिवाल ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत सभी का फ्री में इलाज किया जाएगा। इसके लिए अरविंद केजरिवाल ने कहा कि किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हमारे लोग आपके घर आकर एक कार्ड देकर जाएंगे, बस उसको संभाल कर रखना है।
संजीवनी योजना क्या है
केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े ऐलान किए हैं। पहले उन्होंने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया। अब उन्होंने दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों को तोहफा देते हुए संजीवनी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को फ्री इलाज दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल में ही फ्री में इलाज किया जाएगा।
दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है। आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं।
AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा। चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा… https://t.co/IwibRyLVHr
—विज्ञापन—— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है। आज मैं अपना फर्ज निभाने जा रहा हूं। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों का फ्री इलाज मिलेगा। चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा इलाज मेरी जिम्मेदारी है।
कैसे होगा फ्री इलाज?
योजना के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया कि बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी खास तरह के कार्ड (BPL, APL) की जरूरत नहीं होगी। यह योजना अमीर और गरीब लोगों के लिए होगी। इलाज में होने वाले खर्चे की कोई लिमिट नहीं होगी। पूरा खर्च सरकार उठाएगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दो से तीन दिनों में शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए AAP के कार्यकर्ता खुद घर घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।
केजरीवाल ने चुनाव में के बाद इस योजना को पास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीत के बाद हम इस योजना को शुरू कर देंगे। इसके पहले केजरीवाल ने महिलाओं के लिए जीत के बाद हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है।
ये भी पढ़ें: निर्भया रेप कांड के 12 साल बाद कितनी सेफ है दिल्ली? CM आतिशी ने उठाए सवाल
Current Version
Dec 18, 2024 14:17
Edited By
Shabnaz