EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PF अकाउंट से पैसा निकालना होगा और आसान? जानें पुराने प्रोसेस में क्या नए बदलाव?


EPFO Rule: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) जल्द ही PF को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकता है। जिसके बाद PF अकाउंट से पैसे निकालने के नियम बदल जाएंगे। इसके अलावा जो अभी पैसे निकालने में लंबा प्रोसेस होता है वह भी नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएफ के लिए ATM कार्ड की तर्ज पर ही एक कार्ड लॉन्च किया जाएगा। जिससे ATM मशीन से डायरेक्ट PF के पैसे निकाले जा सकेंगे। आज आपको बताएंगे अभी पीएफ का पैसा कैसे निकाला जा सकता है और इसमें कितना वक्त लगता है।

क्या है सरकार का प्लान?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने इसपर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार 2025 तक ATM वाली सुविधा शुरू कर सकती है। इसका फैसला ऐसे प्रोसेस को हटाने के लिए लिया जाएगा जो जरूरी नहीं है। सुमिता डावरा का कहना है कि जनवरी 2025 से पीएफ सिस्टम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। आईटी 2.1 संस्करण लागू करने के साथ ही ईपीएफओ मेंबर्स को ATM से सीधे तौर पर पैसे निकालने की सुविधा मिल सकती है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: 8th pay commission: करोड़ों कर्मचारियों का खत्म होगा इंतजार! जानें क्या बोली सरकार?

अभी पीएफ से कैसे निकलते हैं पैसे?

वर्तमान में EPFO मेंबर्स को पैसे निकालने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं, इसके प्रोसेस में भी काफी समय लगता है। पैसे निकालने के लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं, वहां पर UAN नंबर और पासवर्ड का डालकर उसको लॉगिन कर लें। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। इसमें ऑनलाइन सर्विसेज पर जाने पर क्लेम का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।

—विज्ञापन—

पीएफ अकाउंट सलेक्‍ट करें, इसमें आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं और किस कारण के चलते निकाल रहे हैं, इसकी भी जानकारी देनी होगी। इसके बाद चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। इसको अपलोड कर अपना क्लेम सब्मिट कर दें। इसके बाद कम से कम 3 दिन और ज्यादा से 8 दिन में आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अब अगर नए ATM कार्ड की बात करें तो इसमें केवल एक ही क्लिक में आपका पैसा आपके पास आ जाएगा। जिस तरह से अपने सेविंग अकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं इसमें भी एकदम वैसा ही प्रोसेस होगा। लेकिन इसमें भी पैसे निकालने की एक लिमिट रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें: PMKSNY: खाते में पैसे डालेगी मोदी सरकार, जानें किन-किन किसानों को मिलेगी 19वीं किस्त?

Current Version

Dec 18, 2024 12:08

Edited By

Shabnaz