EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Sikandar से लेकर Tiger vs Pathaan तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का होगा राज



Sikandar: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की यूं तो साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन उन्हें रोहित शेट्टी के सिंघम अगेन में कैमियो करते देखा गया था. चुलबुल पांडे बनकर जब एक्टर बाजीराव के सामने आए, तो थियेटर्स में खूब सीटियां बजी थी. इसके अलावा अब वह वरुण धवण के बेबी जॉन में कैमियो करते दिखाई देंगे. आइये जानते हैं साल 2025 में सलमान कौन से बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.

बेबी जॉन (कैमियो)

सलमान खान वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे. 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सलमान की एंट्री काफी धमाकेदार होने वाली है. वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे

सिकंदर

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी का धांसू टीजर भाईजान के 59वें जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा

किक 2

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किक के सीक्वल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 4 अक्टूबर को की गई थी. निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, “यह एक शानदार किक 2 फोटोशूट था सिकंदर…!!! ग्रैंड साजिद नाडियाडवाला @बीइंगसलमानखान @वर्डाखन्नाडियाडवाला #किक2 #सिकंदर की ओर से.”

टाइगर बनाम पठान

सलमान खान ने ‘पठान’ में अपने कैमियो से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था. फैंस को शाहरुख खान और भाईजान के एक्शन सीन्स काफी धमाकेदार लगे थे. इसलिए दोनों सुपरस्टार वाईआरएफ की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में एक साथ नजर आएंगे. कथित तौर पर, इस ऑपकमिंग फिल्म में दोनों रॉ एजेंट एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे.

सलमान खान और एटली की अनटाइटल्ड फिल्म

शाहरुख खान के बाद अब जवान डायरेक्टर एटली सलमान के साथ काम करेंगे. उनकी फिल्म फिलहाल अनटाइटल्ड है. भाईजान के साथ तमिल आइकन रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Also Read- Salman khan: बजरंगी भाईजान बनेंगे योद्धा, एटली की मल्टीस्टारर रीइंकॉर्नेशन ड्रामा में दिखेगा धमाका

Also Read- Sikandar: ईद पर लगेगा चार चांद, सलमान खान ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए खेला ये बड़ा दांव