25 लोगों की जॉइंट फैमिली, 2000 से ज्यादा कस्टमर बेस…दिल्ली में किसकी दुकान पर राहुल गांधी ने बेचा सामान? – News24 Hindi
Rahul Gandhi Visit Delhi Shop: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अचानक दिल्ली की एक किराना शॉप पर पहुंच गए। उन्होंने दिल्ली के भोगल इलाके में ‘स्टेंडर्ड द क्वालिटी शॉप’ चला रहे लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दुकान पर सामान भी बेचा। आइए जानते हैं ये दुकान किसकी है और राहुल गांधी की यहां क्या बात हुई?
सबसे पुरानी दुकानों में से एक
राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दिल्ली के भोगल में अशोक कुमार गोयल और उनके परिवार की दुकान सबसे पुरानी दुकानों में से एक है। इस दौरान उन्होंने अशोक कुमार गोयल के परिवार से बात की। उन्होंने बताया कि उनकी 25 लोगों की जॉइंट फैमिली है। सभी इसी बिजनेस से जुड़े हैं। गोयल का बिजनेस संभाल रहे परिवारजनों ने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है। कुछ लोग मोनोपॉली बना रहे हैं और हमारा मार्जिन खा रहे हैं। हालांकि, हम भी ऑल ओवर दिल्ली डिलिवरी करते हैं।
पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।
ऐसे… pic.twitter.com/3oKN6jAHi5
—विज्ञापन—— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 10, 2024
20 साल से काम रहा लड़का
उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास करीब 2000 कस्टमर्स का बेस है। साथ ही इस शॉप पर काम करने वाले लोगों के परिवार इससे चल रहे हैं। दिनेश नाम का लड़का 20 साल से हमारे यहां काम कर रहा है।
करोड़ों लोग हो जाएंगे बेरोजगार
राहुल गांधी ने इस दौरान पूछा कि अगर सिस्टम कॉलेप्स कर गया तो क्या करेंगे। इसके जवाब में गोयल परिवार ने कहा कि फिर नौकरी करेंगे। हमारा दुकान तक सामान आने का और फिर इसे बेचे जाने का पूरा चेन सिस्टम है। अगर सिस्टम खत्म हो गया तो करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बड़े व्यापारी पूरी चेन को उड़ा रहे हैं।
जीएसटी से जुड़ी समस्या
फिर राहुल गांधी ने जीएसटी से जुड़ा सवाल पूछा। इस दौरान व्यापारी ने कहा कि जीएसटी से कोई फायदा नहीं हुआ। इतने कम्प्लायंस हैं कि आधे से ज्यादा टाइम रिटर्न भरने में लग जाता है। जीएसटी हैवी ट्रांजेक्शन कॉस्ट की तरह काम करता है। पानी बिजली से लेकर फोन तक पर जीएसटी लिया जाता है। क्या ये बेसिक नीड हैं या फिर लग्जरी? इसके बाद राहुल गांधी ने दुकान पर आई एक महिला को सामान बेचा। उनके साथ आई बच्ची को चॉकलेट दी।
Current Version
Dec 10, 2024 18:54
Edited By
Pushpendra Sharma