Vivo Y300 5G Launch Price: वीवो ने भारत में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो Y300 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और एंड्रॉयड 14 के साथ Y300 को पेश किया है। खास बात यह है कि डिवाइस में 50MP का सोनी IMX882 सेंसर मिल रहा है और सेल्फी कैमरा और भी जबरदस्त हैं। आइए जानें स्मार्टफोन में क्या कुछ खास देखने को मिल रहा है…
वीवो Y300 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो Y300 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा है जिसमें 2 × 2.2 गीगाहर्ट्ज + 6 × 1.95 गीगाहर्ट्ज सीपीयू क्लॉक स्पीड है। यह फनटच OS 14 और एंड्रॉयड 14 पर चलता है। डिवाइस में 2400 × 1080 रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और P3 कलर गैमट के साथ 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है।
Shine bright like a star! Capture the perfect style with the Aura Light of vivo Y300 5G. Pre-book now! #vivoY300 #ItsMyStyle pic.twitter.com/07T9XZxKZr
— Satyam (@iSatyam100) November 21, 2024
—विज्ञापन—
कैमरा फीचर्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर दिया है और ये f/1.79 (मेन) +f/2.4 (बोकेह) अपर्चर वाला 2MP बोकेह कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.45 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा के फीचर्स तो इतने हैं कि आपका फुल पैसा वसूल होने वाला है जो पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, 50 MP, पैनो, डॉक्यूमेंट्स, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो, डुअल व्यू, सुपरमून फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, फ्रंट कैमरा फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, लाइव फोटो, डुअल व्यू के साथ आता है।
मिलेगी 80W फास्ट चार्जिंग
Vivo Y300 में 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल रही है जो 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और 2.4 GHz/5 GHz वाई-फाई दिया गया है।
Vivo Y300 की कीमत
वीवो Y300 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB + 128GB वैरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपये है।
Current Version
Nov 21, 2024 13:00
Written By
Sameer Saini