EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में महायुति को बहुमत, देखें आंकड़े



Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. शाम 5 बजे तक कुल 58.22 प्रतिशत मतदान हुए. वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें महायुति की सरकार बनती दिख रही है.

Party MATRIZE INDIA TV CHANAKYA ABP CVOTER Jan Ki Baat INDIA News India Today Axis My India
BJP+ 150-170 0 152-160 0 0 0
CONG+ 110-130 0 130-138 0 0 0
OTH 08-10 0 06-08 0 0 0

4136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और MVA के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

महायुति में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

MVA में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

MVA में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (UBT) 95 पर और NCP (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.