Election Holiday: झारखंड में तीसरे चरण और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं। महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। क्या दोनों राज्यों में मतदान के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद, इसपर भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट में स्पष्ट उल्लेख है। चुनाव के कारण दोनों राज्य में बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि 20 नवंबर को ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव हैं। तो क्या इन राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे?
बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जो लोग अपनी नियमित बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसे निकालना, जमा करना या चेक क्लियर करना चाहते हैं, वह 20 नवंबर या इसके बाद ही कर सकते हैं। हालांकि, बैंकों में छुट्टी होने के बावजूद, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। कस्टमर इन डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए किसी भी वक्त और कहीं से भी पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: दिसंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वोट देने के लिए वक्त देना होगा। अगर कोई कंपनी इस नियम का पालन नहीं करती, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किन राज्यों में छुट्टी का ऐलान?
20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर, पंजाब की 4 और केरल की एक सीट पर वोटिंग की जाएगी। इन सभी राज्यों में मतदान को देखते हुए सभी सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। राज्य सरकारों ने ये फैसला मतदान में लोगों का भागीदारी बढ़ाने के लिए किया है। आपको बता दें कि 20 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल एक्सचेंज (NSE) में भी कोई काम नहीं होगा।
नवंबर में और कितनी छुट्टी?
इसके अलावा 22 नवंबर, ल्हाबाब ड्यूचेन (Lhabab Duchen) के चलते सिक्किम में बैंकें बंद रहेंगे। इस दिन यहां के बैंकों के अलावा स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा बैंकों में 23 नवंबर को महीने के चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी। 24 नवंबर को लाचित दिवस (Lachit Divas) के साथ रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: 22, 23 और 24 नवंबर को यहां बैंक बंद! देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Current Version
Nov 18, 2024 13:42
Written By
Shabnaz