EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 मिनट में घर पहुंचेगा iPhone 16; इंस्टेंट डिलीवरी करेगी Big Basket


iPhone 16 Delivery Offer: अब खरीद के 10 मिनट बाद iPhone 16 घर पहुंच जाएगा। बिग बास्केट ने इस्टेंट डिलीवरी के लिए ऑफर जारी किया है। जो E-Commerce के लिए चुनौती मानी जा रही है। बिग बास्केट ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेवा है। जिसने शुक्रवार से क्रोमा के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की त्वरित डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि 10 मिनट में वो गैजेट्स को डिलीवर कर देगी। इसमें मोबाइल फोन, प्लेस्टेशन कंसोल और मोबाइल फोन शामिल हैं। बिजली की गति से iPhone 16 की डिलीवरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप ने हासिल की नई उपलब्धि, TIME की दुनिया की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में नाम

कंपनी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि शुरुआती दौर में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में डिलीवरी की जाएगी। बिग बास्केट ने माना कि ये विस्तार उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा। वह अपने ग्राहकों को बेजोड़ गति और गुणवत्ता के साथ सेवाएं देने को तैयार है। कंपनी के सह-संस्थापक और CEO हरि मेनन का कहना है कि iPhone 16 को वे अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। यह तो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उनकी शुरुआत है। जल्द हम इसका और भी विस्तार करेंगे।

400 शहरों में कंपनी के सेवाएं

हमारी सेवाएं अपने ग्राहकों के लिए बिजली की गति के साथ उपलब्ध होंगी। ग्राहकों की संतुष्टि और सुविधा ही हमारा लक्ष्य है। जैसे हमने किराने का सामान डिलीवर किया है। वैसी ही प्राथमिकताएं हमारे लिए इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में होंगी। बता दें कि ब्लिंकिट और स्विगी जैसी फर्में भी अब गैर किराना वस्तुओं को डिलीवर करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बिग बास्केट में 2020 में वार्षिक राजस्व के तौर पर एक बिलियन डॉलर (83,66,47,00,000 रुपये) का कारोबार किया है। कंपनी हर महीने 15 मिलियन (15,000,000) ऑर्डर डिलीवर करती है। अभी 400 शहरों में उनकी कंपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी ने अपने SKU (stock keeping unit) को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का लक्ष्य रखा है। अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को 700 करने का लक्ष्य है। जो अब 400 है।

ये भी पढ़ें: Diwali Dhamaka: Kia Seltos से लेकर Mahindra XUV 400 पर 3 लाख का डिस्काउंट, हाथ से जाने ना दें मौका

Current Version

Sep 19, 2024 19:55

Written By

Parmod chaudhary