EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Brezza और Nexon की करने खाट खड़ी, आ गई ये नई Micro SUV, जानें कीमत


Skoda Micro SUV details in hindi: इंडिया में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की हाई डिमांड है, इस सेगमेंट में स्कोडा अपनी नई कार लेकर आने वाला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक मिली है। इसके अलावा इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये नई कार शुरुआती कीमत 10 से 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कंपनी इस कार से मिडिल क्लास को टारगेट कर सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी इस कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि कार को नवंबर 2024 या फिर मार्च 2025 से पहले किसी भी समय  लॉन्च किया जा सकता है।

 

नई Micro SUV में मिलेगा पेट्रोल इंजन

कंपनी ने अपनी नई Micro SUV कार के नाम का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें टर्बों इंजन भी ऑफर किया जा सकता है। बता दें कि स्कोडा अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस नई कार का इंटीरियर हाई क्लास मिलने का अनुमान है, इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो एसी का फीचर मिलेगा।

 

स्कोडा की नई Micro SUV में डैशिंग लुक्स और डायमेंशन 

स्कोडा की नई Micro SUV की लंबाई 4.1 मीटर मिल सकती है। बताया जा रहा है कि ये कार Kushaq और Taigun से सस्ती हो सकती है। अनुमान है कि कार में 2600mm का जबरदस्त व्हीलबेस मिलेगा। जिससे कार को संकरी जगहों में मोड़ना और चलाना आसान होगा। इस कार में कंपनी फैमिली के लिए 490 लीटर का बूस स्पेस दे सकती है। यह कार एलईडी लाइट और हेडलाइट के साथ मिलेगी। इस कार के फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल और बॉक्सी बंपर मिलेगा। कार में सीट बेल्ट रिमांडर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

 

 

नई Skoda Micro SUV बाजार में इस सेगमेंट की हाई सेल एसयूवी maruti Brezza और tata Nexon से कम्पीट करेगी।

 

Specifications
Fuel Type Petrol
Engine 1462 cc
Transmission

Manual and Automatic (TC)

Mileage
Power
Torque

 

 

Brezza के नए Urbano Edition में दिए गए तगड़े फीचर्स

Maruti Brezza का बेस मॉडल 10 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इस कार में 1462 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार अलग-अलग मॉडल में 17.38 से लेकर 25.51 kmpl तक की माइलेज देती है। इस एसयूवी कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। बता दें कंपनी ने हाल ही में इसका नया Urbano Edition लॉन्च किया है। बता दें इस नए एडिशन में 3D फ्लोर मैट, नंबर प्लेट फ्रेम और मेटल सेल गार्ड्स जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

 

Tata Nexon Car Specifications
Price
Mileage
Engine
Safety
Fuel Type
Transmission
Seating Capacity 5 Seater

 

Tata Nexon में जल्द मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ

यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है। जल्द ही इस कार में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा, ये सनरूफ अभी मिल रही रूफ से साइज में बड़ी होगी। इस कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये कार 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 7,99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है। कार 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसके लुक्स को स्टाइलिश बनाते हैं। कार में ऑटो एसी और छह एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  20 की माइलेज, 11 लाख से कम कीमत, इस 5 Seater Car में मिलता है 433 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter Twin CNG: बुक करने से पहले जान लें इससे सस्ते में मिल रहे ये 4 ऑप्शन

ये भी पढ़ें: कातिलाना अंदाज और हाई माइलेज, कन्फर्म हुई Tata Curvv की लॉन्च डेट, जानें इस Coupe Car की कीमत