EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

north korea increase tension of america new spy satellite took photos white house pentagon amh


उत्तर कोरिया कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करता है जिसके कारण वह लाइमलाइट में आ जाता है. इस बार भी उसने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वह चर्चा का केंद्र बन गया है. दरअसल, उत्तर कोरिया की ओर से दावा किया गया है कि उसका पहला जासूसी उपग्रह, जिसे इस महीने कक्षा में लॉन्च किया गया था, उसने व्हाइट हाउस के साथ-साथ पेंटागन और आसपास के अमेरिकी नौसैनिक स्टेशनों की तस्वीरें ली हैं. प्रमुख अमेरिकी साइटें उत्तर कोरिया की उस लिस्ट में शामिल हो गई, जिसका दावा वह करता आ रहा है कि उसके द्वारा पिछले सप्ताह अंतरिक्ष में लॉन्च की गई टोही जांच का उपयोग करके तस्वीरें खींची गईं है. राज्य के आधिकारिक मीडिया ने जो बताया है उसके अनुसार, नेता किम जोंग उन ने रोम, गुआम में एंडरसन एयर फोर्स बेस, पर्ल हार्बर और अमेरिकी नौसेना के कार्ल विंसन विमान वाहक की पिछली तस्वीरों के साथ नई तस्वीरों को देखा है.