EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दिखाया कमाल, AQI में सुधार, धीरे-धीरे मिलेगी प्रदूषण से निजात


Delhi NCR Air Quality AQI improved after rainfall: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों बाद प्रदूषण से राहत मिली है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की वजह से AQI में गिरावट आई है। सोमवार को दिल्ली में हवा गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई थी, जिसमें अब सुधार आया है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण से धीरे-धीरे राहत मिलेगी। बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश और हवा की गति के कारण मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 293, नरेला-261 और अशोक विहार फेस 01- 316 दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर AQI

नई दिल्ली-245
आईपी एक्सटेंशन-270
आनंद विहार- 243
जहांगीरपुरी- 293
नरेला- 261
द्वारका सेक्टर-10- 192
अशोक विहार फेस 01- 316
रोहिणी सेक्टर 10- 257
मुंडका- 332
गुरुग्राम- 203
फरीदाबाद- 276
गाजियाबाद- 402
नोएडा सेक्टर 125- 230
ग्रेटर नोएडा- 170

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

 

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, टेंपरेचर में होगी गिरावट, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर प्लस माना जाता है।

IMD  ने की थी मौसम में सुधार की भविष्यवाणी

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 7.2 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा की गति बढ़कर 20 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई, जिससे प्रदूषकों के बिखरने में मदद मिली। कल रात 10 बजे, दिल्ली का AQI 387 था, जो शाम 4 बजे 395 और सुबह 9 बजे 400 से सुधर गया। हवा की गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना है क्योंकि आज दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने बल्लभगढ़ सोहना, पलवल, नूंह, संभल, जहांगीराबाद, अनूपशहर के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी।

ये भी पढ़ें: News Bulletin: पाकिस्तान से छिन सकती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, टनल से आखिर कब निकलेंगे मजदूर?