pm modi g20 virtual summit deepfake dangerous for society negative effects of ai avd | जी20 वर्चुअल समिट में बोले पीएम मोदी
गाजा में बंधक बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई पर जी20 वर्चुअल समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हमारा एक साथ आना इस बात का प्रतिक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इसके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं. आतंकवाद हम सभी को अश्विकार्य है. नागरिकों की मौत कहीं भी हो निंदनीय है. पीएम मोदी ने कहा, हम बंधकों की रिहाई की खबर का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा.