EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs AUS: वनडे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीरें


Pat Cummins

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली पहुंच गयी हैं. मैच से पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. कुछ खिलाड़ी मैदान पर स्ट्रेचिंग करते भी नजर आए.

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बाईं कलाई की चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद भारत के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उनके नई गेंद के साझेदार मिशेल स्टार्क शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

Australian Players

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने साथ ही उम्मीद जताई कि मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे और विश्व कप की टीम के अंतिम 15 खिलाड़ियों में अपना दावा मजबूत करेंगे.

Australian Players

बाईं कलाई के फ्रेक्चर से उबरने वाले कमिंस ने गुरुवार को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारे पास काफी लोग हैं जो विभिन्न चरण (चोट के) में हैं. मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी कलाई अब ठीक हो चुकी है. मैं शत प्रतिशत फिट हूं. मुझे तीनों मैच खेलने की उम्मीद है.’

Australian Players

कमिंस ने कहा कि लंबी सूची (चोटिल खिलाड़ियों की) के संदर्भ में, (मिशेल) स्टार्सी उपलब्ध नहीं है. हम सभी को मैच खेलने के काफी मौके देंगे लेकिन साथ ही विश्व कप को भी ध्यान में रखेंगे. बुधवार शाम को अभ्यास करने वाले स्टीव स्मिथ भी कलाई की चोट से उबर गए हैं.

Australian Players

कमिंस ने कहा वह (स्मिथ) ठीक है और कल खेलेगा. उसने अच्छा अभ्यास किया और शत प्रतिशत फिट नजर आया. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के सिर में गेंद लगने के बाद लाबुशेन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे.

Australian Players

कमिंस ने हंसते हुए कहा, ‘मार्नस का नाम हमेशा मेरे दिमाग में चलता रहता है, चौबीसों घंटे. वह शानदार है. वह दक्षिण अफ्रीका में हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा. बल्लेबाजी के नजरिए से ही नहीं बल्कि उसका रुख भी दक्षिण अफ्रीका में शानदार था. मुझे यकीन है कि तीन मैचों में उसे मौके मिलेंगे और वह अपनी जगह के लिए जोर लगाएगा.

Australian Players

कमिंस ने साथ ही संकेत दिए कि एडम जंपा का इस्तेमाल भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका में जंपा काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने चार शीर्ष गेंदबाजों को चुनते हैं जो उन्हें किसी भी चरण में गेंदबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए.’

Australian Team

उन्होंने कहा, ‘जंपा रन गति को कम करने में ही अच्छे नहीं हैं बल्कि डेथ ओवरों में कुछ विकेट भी चटका सकते हैं. इसलिए अगर हम उनके दो, तीन या चार ओवर बचाकर रखते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी.’ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतना चाहता है लेकिन टीम नहीं चाहती कि विश्व कप से पहले खिलाड़ी उमस भरे हालात में थकें.