EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

jharkhand high court instructions jpsc should accept the applications of the candidates in the civil judge junior division exam srn | झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश


खंडपीठ ने जेपीएससी को छह सप्ताह के अंदर शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से बताया गया कि यह परीक्षा पांच वर्ष बाद हो रही है. इस कारण उन लोगों की उम्र, जेपीएससी द्वारा निर्धारित उम्र सीमा से अधिक हो गयी है, जिसके चलते आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. उम्र सीमा में छूट देने का आग्रह किया गया.