EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

canada india relations khalistani hardeep singh nijjar pm justin trudeau allegations india reaction modi govt amh | भारत ने खारिज किया कनाडा का आरोप, कहा


भारत और कनाडा के संबंध और बिगड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है. आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खबरों की मानें तो इस हत्या के मामले की जांच के बीच एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित किया गया है. मामले पर भारत की प्रतिक्रिया आ गई है.