EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हजारीबाग में खनन कंपनी के डिप्टी GM की हत्या से हड़कंप, हमले में बॉडीगार्ड भी हुआ घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव चट्टी बारियातू कोल माइंस (करेडारी) के अंतर्गत काम करने वाली रित्विक कंपनी के डिप्टी जीएम शरद कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. डिप्टी जीएम को आईडीबीआई बैंक, बड़कागांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. वो स्कॉर्पियो गाड़ी से हजारीबाग से केरेडारी चट्टी बारियातू कोल माइंस जा रहे थे. इस दौरान, दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने स्कॉर्पियो का पीछा कर बड़कागांव बरवाडीह के पास ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

इस हमले में डिप्टी जीएम शरद कुमार के बॉडीगार्ड के पेट में गोली लगी है. गोली चलने के बाद स्कॉर्पियो चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से भगाते हुए एनटीपीसी के बड़कागांव कार्यालय के अंदर घुसा दिया, लेकिन अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक तक स्कॉर्पियो का पीछा किया, फिर वो हजारीबाग की तरफ भाग गए. डिप्टी जीएम की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, घायल  बॉडीगार्ड को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया है.

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चौथे ने अस्पताल पहुंच कर घायल बॉडीगार्ड का हाल-चाल जाना. अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली बॉडीगार्ड के पेट को छूते हुए निकली है. वहीं, डिप्टी जीएम की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने बताया कि मोटरसाइकिल से पीछा कर के स्कॉर्पियों में बैठे अधिकारी पर गोली चलाई गई है. हमला होने के बाद उसने को गाड़ी तेज स्पीड में भगाते हुए एनटीपीसी कार्यालय में घुसा दिया.

बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि गोलीकांड में माइंस कंपनी के डिप्टी जीएम शरद कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनका अंगरक्षक घायल हुआ है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

बता दें कि, इस इलाके में नक्सली समूह के साथ कई आपराधिक गिरोह भी सक्रिय हैं. हालांकि, अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.