EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कपड़े की दुकान पर युवती से आंखें हुईं चार, दिल लगा और टूट भी गया, फिर सिरफिरा आशिक बना भस्‍मासुर

इंदौर. प्रेम कहानी का हिंसक अंत अब कोई नई बात नहीं रही. प्रेमी-प्रेमिका में बातचीत बंद होते ही प्‍यार नफरत में बदल जाता है. कुछ ऐसा ही मामला इंदौर में सामने आया है. प्रेमी युवती के मामा की कपड़े की दुकान पर काम करता था. युवती का दुकान पर अक्‍सर आना-जना लगा रहता था. इसी दौरान युवक और युवती की आंखें चार हो गईं. दोनों में प्‍यार पनपा और फिर वह परवान भी चढ़ने लगा. इससे पहले की वे दोनों ‘दो जिस्‍म मगर एक जान हैं हम’ हो पाते मामूली विवाद ने प्रेम संबंध में दरार डाल दिया. युवती ने आशिक युवक से बातचीत करना बंद कर दिया. इससे युवक बौखला गया और भस्‍मासुर बनने की राह पर चल पड़ा. आरोप है कि उसने युवती के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और खुद भी खतरनाक कदम उठाने जा रहा था, लेकिन ऐन वक्‍त पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह घटना इंदौर के जुनी थाना क्षेत्र की है. मामूली विवाद पर युवक और युवती के बीच बातचीत बंद हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, हत्‍या के का आरोपी अमित युवती के मामा की कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था. युवती का अक्‍सर इस दुकान पर आना-जाना था, इसलिए यहां पर दोनों की दोस्ती हो गई. कुछ ही दिनों में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे, लेकिन कुछ विवाद के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई. युवती ने युवक से बातचीत करनी बंद कर दी. यह बात अमित को नागवार गुजरी. उसने बातचीत करने और सबकुछ खत्म कर देने की बात कह कर युवती को गार्डन में मिलने बुलाया. युवती अपनी एक सहेली के साथ पहुंची थी. अमित और युवती के बीच गरमा-गरम बहस होने लगी. आरोप है कि अमित ने चाकू निकाला और हमला कर दिया. चाकू लगते ही गाड़ी पर बैठी युवती नीचे गिर गई. अमित उसे मरा हुआ समझकर भाग गया.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी अमित को रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जूनी इंदौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकूबाजी में घायल एक युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है. युवती पर एक अनजान युवक ने जानलेवा हमला किया था, हमले के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल केस दर्ज किया और पीड़िता से जानकारी जुटाई. पीड़िता से मिली जानकारी के बाद हमलावर की पहचान अमित भदौरिया के तौर पर हुई.

रेलवे ट्रैक के पास मिली लोकेशन
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. तकनीकी छानबीन शुरू की तो अमित का लोकेशन आसपास के ही रेलवे ट्रैक के करीब मिला. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी अमित के कब्जे से वारदात में इस्‍तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपी अमित के खिलाफ पुख्‍ता सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है.