दिल्ली पुलिस का फर्जी कांस्टेबल गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था लाखों की ठगी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक फर्जी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. हापुड़ में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल बताकर लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस को फर्जी हेड कांस्टेबल के कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी एक एयर पिस्टल दो फर्जी नंबर प्लेट एक वैगनआर कार के अलावा पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
दरअसल पूरे मामले का खुलासा करते हुए हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव जटपुरा थाना आहार बुलंदशहर जिले का रहने वाला विवेक शर्मा खुद को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल बताकर लोगों पर रौब जमाता था और दिल्ली पुलिस सहित कई विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था. हापुड़ में कुछ दिन पहले पुलिस को इसके बारे में ऐसी ठगी की एक घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने गोपनीय जांच शुरू की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
पुलिस की वर्दी में शातिर ठग
विवेक शर्मा घर से दिल्ली पुलिस की पूरी वर्दी पहन कर निकलता था साथ में एक एयर पिस्टल भी रखता था. जिससे लोगों को शक ना हो और लोग उसे असली दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल समझे. घर से निकलने के बाद वैगनआर कार से दिल्ली जाता था और कई लोगों से मुलाकात भी करता था. यह शातिर ठग अब तक कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है. इस शातिर ठग ने अब तक करीब 15 से 20 लाख रुपए की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने इसके पास से दिल्ली पुलिस की टोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी बेल्ट के अलावा एक वैगनआर कार भी बरामद की है. यह शातिर ठग टोल प्लाजा पर भी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर पहुंचता था और टोल प्लाजा कर्मियों पर रौब जमा कर टोल नहीं चुकाता था.