साइबर ठगी शिकार हुआ युवक, जीजा की फोटो लगाकर साले से मांगी मदद
पानीपत . यदि आपका कोई रिश्तेदार या संबंधी आपसे व्हाट्सएप पर पैसे मांगता है, तो सावधान रहें, क्योंकि वह आपका रिश्तेदार नहीं यह एक ठग हो सकता है जो कुछ ही समय में आपके खाते से पैसे निकाल सकता है. हाल का घटनाक्रम हरियाणा के पानीपत के सेक्टर-12 में हुआ, जहां एक साइबर ठग ने एक युवक को ठगी का निशाना बनाया है. ठग ने युवक के जीजा की फोटो को लगाकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और पैसे की मांग की. उसने ठग के बताए गए नंबर पर 52 हजार रुपए भेज दिए. जब युवक ने अपने जीजा को कॉल किया तो पता चला कि वह ठगों का शिकार हो गया है. ठगों ने इसी तरह के मैसेज अन्य लोगों को भी भेजे थे.
निखिल साइबर ठगी के शिकार हुए थे जिन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था जिसमें उनके जीजा की फोटो थी. ठग ने उनसे बातचीत शुरू की और कुछ देर बाद बताया कि वह हॉस्पिटल में हैं और उन्हें तुरंत रुपए की जरूरत है, इसलिए उन्हें ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की आवश्यकता है. निखिल ने ठग की बात मानी और उसने 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, फिर दोबारा ठग ने रुपए की मांग की तो फिर उन्होंने 20 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए.फिर कुछ देर शातिर ठग ने उन्हें कहा कि उनको और भी ज्यादा रुपए की जरूरत है और वो हॉस्पिटल के अंदर ही है. उन्होंने फिर ज्यादा रुपए की मांग की, जिस पर उन्होंने देने से मना कर दिया लेकिन बार-बार उनकी अनुरोध के बाद अपनी नासमझी के कारण उन्होंने फिर से 12हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.
कई नंबरों पर ठग ने की थी पैसों की डिमांड
कुछ देर तक जब उनके पास कोई मैसेज नहीं आया तो उन्होंने फोन किया. उसके बाद उन्हें पता चला कि उस नंबर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा था निखिल को अहसास हुआ की वे ठगी का शिकार हो चुके हैं.तब उन्होंने अपने जीजा को फोन किया और उन्हें बताया कि किसी ने पैसे मांगे नहीं थे. फिर निखिल को ये पूरी तरह से मालूम हुआ कि उन्हें किसी शातिर ठग ने फुसलाया है. ठग इतना शातिर है कि पहले तो उसने पीड़ित निखिल चावल के जीजा सम्मी नारंग के जीजा के फोन को हैक किया और उनका फोटो लगाकर उनके सभी जानकारों को रुपए मांगने का मैसेज भेज दिया. सम्मी चावला के मोबाइल में जितने भी कॉन्टेक्ट नंबर थे, शातिर ठग ने सभी पर मैसेज भेज दिया.