EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कनाडा से आई प्रेमिका की हत्या कर खेत में दफनाया, 1 साल बाद मिला कंकाल; दिल दहला देगी ये खौफनाक वारदात

हरियाणा के सोनीपत में जून 2022 में एक युवती की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलाझा ली है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी और फिर उसके शव को खेत में दफना दिया था। मृतका रोहतक के बालंद गांव की रहने वाली थी। युवती कनाडा में रह रही थी। उसके प्रेमी ने जून 2022 में मिलने के लिए उसे सोनीपत बुलाया। फिर यहां उसकी हत्या कर शव को खेत में दफना दिया।

प्रेमी से मिलने सोनीपथ आई थी युवती

युवती रोहतक से पिछले साल जनवरी 2022 में हायर एजुकेशन हासिल करने कनाडा गई थी। बताया जा रहा है कि कनाडा से युवती पहले अपने घर रोहतक आई थी। फिर प्रेमी से मिलने सोनीपथ गई थी। जब युवती घर नहीं लौटी तो परिवारवालों ने गन्नौर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोनीपत की गन्नौर पुलिस जब मामले को सुलझा नहीं पाई तो भिवानी सीआईए-2 ने मामले की जांच शुरू की।

गोली मारकर हत्या करने का आरोप

मामले की जांच कर रही भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (CIA) ने बताया कि युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी-झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला। उन्होंने बताया कि युवती की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी को 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

पहले से शादीशुदा था आरोपी 

सीआईए-2 भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की। उसके दो बच्चे भी हैं। अधिकारी ने बताया कि सुनील और मोनिका ने पिछले साल मई में कनाडा से लौटने के बाद गाजियाबाद के मंदिर में शादी की थी। उन्होंने बताया कि मोनिका आईईएलटीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जनवरी 2022 में छात्रा वीजा पर कनाडा गई थी।